Valentine's Day Special: बॉलीवुड में अगर सक्सेसफुल कपल्स की बात की जाए तो उनमें एक कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का भी शुमार किया जाएगा. बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय एक दौर में हीरोइनों के क्रश रहे और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में हैं. लेकिन करोड़ों दिलों पर राज करने वाले एक्टर ने लव मैरिज नहीं की, बल्कि पेरेंट्स की पसंद की गई लड़की से अरेंज मैरिज की.


मीरा राजपूत से शादी से पहले शाहिद कपूर का नाम कई हसीनाओं संग जुड़ा. करीना कपूर संग उनकी अफेयर की अफवाहों तो लंबे समय तक चलती रहीं. साल 2004 में दोनों की किसिंग फोटो भी वायरल हो गई थी. कहा जाता है कि सालों की डेटिंग के बाद 2007 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली. इसके बाद शाहिद और करीना अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए.





शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की मुलाकात एक अरेंज मैरिज सेटअप में हुई. जब मीरा शाहिद से पहली बार मिलीं तब उनकी उम्र महज 20 साल थी. वहीं शाहिद कपूर 34 साल के थे. मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में खुद एक बार शाहिद कपूर ने मीरा से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया था. तब उन्होंने बताया था कि वे पहली मुलाकात में थोड़ा शर्मिंदा भी हो गए थे.


शाहिद और मीरा में 14 साल का एज गैप
शाहिद ने कहा था- 'जब मेरी और उसकी मुलाकात हुई तो मीरा के बारे में सबसे पहली बात जो मैंने नोटिस की, वो 20 साल की थी, मैं 34 साल का था और मैं थोड़ा शर्मिंदा था. मैंने कहा कि ठीक है वो यंग है. मैं किसी से भी मिलकर और जुड़कर खुश था और जब मैं उनसे मिला, तो वो इस बात से बिल्कुल भी इंप्रेस नहीं थीं कि मैं एक एक्टर हूं.'




3-4 बार की मुलाकात और कर ली शादी 
शाहिद कपूर ने एक बार ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने शादी से पहले मीरा को डेट नहीं किया था. वे उनसे 3-4 बार मिले जरूर थे जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था. 14 साल के एज गैप और अलग-अलग बैकग्राउंड से आने के बावजूद शाहिद और मीरा के दिल मिल गए और कपल ने 2015 में शादी रचा ली. शाहिद और मीरा दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. शादी के एक साल बाद ही मीरा ने 2016 में अपनी बेटी मीशा को जन्म दिया था. वहीं 2018 में कपल ने अपने बेटे जैन का वेलकम किया.


ये भी पढ़ें: 'इंडिया गॉट लेटेंट' मामले में आशीष चंचलानी का बयान दर्ज, बारी-बारी सभी आरोपियों के स्टेटमेंट लेगी पुलिस