Vanvaas Box Office Collection Day 1: डायरेक्टर अनिल शर्मा की पिछली रिलीज गदर 2 ब्लॉकबस्ट हिट हुई थी. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में थे. अब अनिल शर्मा नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म का नाम है वनवास. इस फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर लीड रोल में नजर आएंगे.


ये एक फैमिली ड्रामा है. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर काफी बज क्रिएट किया गया हैं. फिल्म अर्ली रिव्यूज भी सामने आ गए हैं. 


कैसा होगा वनवास का कलेक्शन?


हालांकि, फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये बहुत अच्छा नहीं होने वाला है. Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 2 करोड़ से कम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 1 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.  


बता दें कि ये फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं. फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन में फेरबदल देखा जा सकता है. 






इस फिल्म की वजह से हो सकता है वनवास को नुकसान


पुष्पा 2 की वेव के बीच में वनवास को पहले दिन खास रिस्पॉन्स की उम्मीदें नहीं हैं. वहीं मुफासा: द लायन किंग भी 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म से अच्छे कलेक्शन की उम्मीदें हैं. खबरें हैं कि मुफासा से वनवास की कमाई पर भी असर देखने को मिल सकता है. वनवास का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ड ऑफ माउथ पर भी निर्भर करता है. अगर फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो फिल्म के बिजनेस में उछाल देखने को मिल सकता है.


बता दें कि उत्कर्ष शर्मा को इससे पहले गदर 2 में देखा गया था. इस फिल्म में वो सनी देओल के बेटे के रोल में थे, जिसे बचाने के लिए सनी देओल पाकिस्तान जाते हैं. ये 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. गदर 2 ने 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.


उत्कर्ष शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो, अपने, जीनियसमें देखा गया था. अब वनवास में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके हाथ में दो आर प्रोजेक्ट्स हैं. वो गदर 3 और घायल 3 में दिखेंगे.


ये भी पढ़ें- Shraddha VS Tamannaah Net Worth: तमन्ना भाटिया और श्रद्धा कपूर की कितनी है नेटवर्थ, स्त्री 2 एक्ट्रेसेस में से कौन है कितनी अमीर?