Vanvaas Box Office Collection Day 3: अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म वनवास 20 दिसंबर को रिलीज हुई. नाना पाटेकर और डायरेक्टर के बेटे उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ने पहले दिन बेहद खराब ओपनिंग ली. हालांकि, फिल्म की कमाई दूसरे दिन बढ़ी.


फिल्म की कमाई से जुड़े तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने तीसरे दिन 10:35 बजे तक कितना कलेक्शन कर लिया है.


वनवास का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


तरण आदर्श ने एक्स पोस्ट कर फिल्म की दो दिनों की कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े बताए हैं. पोस्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 73 लाख तो दूसरे दिन 1.02 करोड़ रुपये की कमाई की है.


वहीं सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक 1.30 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 3.05 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये फाइनल डेटा नहीं है. इसमें अभी बदलाव हो सकता है.






मुफासा और पुष्पा 2 की वजह से हुआ वनवास को नुकसान!


वनवास को क्रिटिक्स ने एक बेहतरीन फैमिली फिल्म बताया था जिसे फैमिली के साथ देखा जा सकता है. इसके बावजूद फिल्म की कमाई में वैसा उछाल देखने को नहीं मिला, जैसी उम्मीद थी. इसकी पहली वजह पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही पुष्पा 2 है. जो अब भी हर रोज करोड़ों बटोर रही है.


दूसरी वजह हॉलीवुड फिल्म मुफासा है, जिसने रिलीज के 3 दिनों में ही 40 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है. इन दो फिल्मों के विकल्प की वजह से दर्शक वनवास की तरफ रुख नहीं कर रहे हैं.


बेबी जॉन से हो सकता है वनवास को नुकसान!


वरुण धवन की एक्शन पैक्ड फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाई ऑक्टेन एक्शन से भरी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में वनवास को अगर वर्ड ऑफ माउथ का सहारा नहीं मिला तो फिल्म के लिए वीकेडज में और भी मुश्किल खड़ी हो सकती है.


और पढ़ें: साल 2024 जाते-जाते 'मुफासा' बन बैठी बॉक्स ऑफिस किंग, पछाड़ा इन 3 बड़ी फिल्मों को!