Vanvaas Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी ‘वनवास’, संडे को भी नहीं मिले दर्शक, तीन दिन में 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म
Vanvaas Box Office Collection Day 3: नाना पाटेकर की ‘वनवास’ दर्शकों को इम्प्रेस करने में पूरी तरह फेल साबित हुई है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं और ये तीन करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है.
Vanvaas Box Office Collection Day 3: साल 2023 में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं अनिल की लेटेस्ट डायरेक्शन और नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा स्टारर ‘वनवास’ को दर्शकों से बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की ओपनिंग ही बेहद खराब हुई थी और वीकेंड पर भी ये सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आई. .चलिए यहां जानते हैं ‘वनवास’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘वनवास’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
‘वनवास’ सिनेमाघरों में 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का क्लैश डिज्नी की एनिमेटेड पिल्म मुफासा द लॉयन किंग से हुआ है. वहीं पुष्पा 2 पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इन दो फिल्मो के आगे ‘वनवास’ बेबस नजर आ रही है और ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में नाकामयाब साबित हो रही है. फिल्म की ओपनिंग तो बेहद निराशाजनकर रही थी वहीं वीकेंड पर भी इसकी कमाई में कोई खास तेजी नहीं आई.
‘वनवास’ के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 60 लाख का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन इसकी कमाई में 58.33 फीसदी की तेजी देखी गई और इसने 95 लाख की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वनवास’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे को 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘वनवास’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 2.85 करोड़ रुपये हो गई है.
‘वनवास’ तीन दिन में तीन करोड़ भी नहीं कमा पाई
‘वनवास’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है. ये फिल्म रिलीज के तीन दिनों में तीन करोड़ की कमाई करने में भी फेल साबित हुई है. अब जब ये फिल्म वीकेंड पर ही कारोबार नहीं कर पाई तो वीकडेज में तो इसका बॉक्स ऑफिस पर से पत्ता साफ होता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जाती है.अब देखने वाली बात होगी कि ‘वनवास’ बॉक्स ऑफिस पर कितने और दिन टिक पाती है.