Vanvaas Box Office Collection Day 4: अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर लेटेस्ट रिलीज हिंदी फिल्म ‘वनवास’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से संघर्ष करना पड़ रहा है. इस फिल्म को दर्शकों से बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को रिलीज हुए महज चार दिन हुए हैं और इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस इतनी निराशाजनक है कि इसका पैकअप होता हुआ नजर आ रहा है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितना कलेक्शन किया है?


‘वनवास’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
अनिल शर्मा ने साल 2023 में गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी. वहीं अब वे ‘वनवास’ लेकर आए लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से सिनेमाघरों में ऑडियंस के लिए तरस रही है. यहां तक कि वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में उछाल नहीं आया. ‘वनवास’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस इतनी खराब है कि ये रिलीज के चार दिन बाद भी 5 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई है.


फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने 60 लाख से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 95 लाख रुपये रही. वहीं तीसरे दिन ‘वनवास’ ने 1.4 करोड़ रुपये कमाए. अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वनवास’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 45 लाख की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘वनवास’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 3.40 करोड़ रुपये हो गई है.


‘वनवास’ का बॉक्स ऑफिस पर टिकना लग रहा मुश्किल
‘वनवास’ की कमाई की रफ्तार बेहद धीमी है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चुके है लेकिन ये चार करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. वहीं क्रिसमस के मौके पर यानी कल सिनेमाघरों में वरुण धवन की बेबी जॉन रिलीज हो रही है. इस फिल्म का काफी बज बना हुआ है. ऐसे में ‘वनवास’ का बेबी जॉन के आगे पैकअप होता हुआ नजर आ रहा है. इसके बावजूद भी अब देखने वाली बात होगी कि क्या ‘वनवास’ को भी क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों का फायदा मिलता है या नहीं है.


ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 Box Office Collection Day 19: 'पुष्पा 2' ने तीसरे मंडे भी मचाया धमाल, 11सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर रह गई है फिल्म