'स्ट्रीट डांस 3डी' एक डांस ड्रामा फिल्म है जिसे रेमो डीसूजा निर्देशित कर रहे हैं, जो 'एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस' और 'एबीसीडी 2' फिल्में भी बना चुके हैं. यह फिल्म जनवरी, 2020 को रिलीज होगी.
भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डीसूजा ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में नोरा फतेही भी हैं.
वरुण को पर्दे पर आखिरी बार 'कलंक' में देखा गया था जिसमें उनके साथ संजय दत्त, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित नेने, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार शामिल थे.