'सुई धागा' के लिए कंफर्ट जोन से बाहर निकले वरुण-अनुष्का, ऐसे किरदार से डरी हुई थी अभिनेत्री
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म की ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान फिल्म से जुड़ी कई सारी दिलचस्प बातें फैंस के साथ साझा की हैं.
नई दिल्ली: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'सुई धागा' के निर्माता मनीष शर्मा का कहना है कि इस फिल्म के लिए वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर काम किया है. यशराज फिल्म्स की 'सुई धागा - मेड इन इंडिया' में वरुण अनुष्का पहली बार एक साथ नजर आएंगे. मनीष ने कहा,"वरुण और अनुष्का ने ग्लैमर छवि के बावजूद कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर इस तरह के साधारण छवि वाले किरदार किए हैं."
सुहाना खान ने देर रात बेस्ट फ्रेंड शनाया और अनन्या के साथ की पार्टी, सामने आई ऐसी VIDEO
अनुष्का और वरुण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' की रिलीज की तैयारियां कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में अनुष्का शर्मा ने कहा है कि फिल्म में ममता का किरदार निभाने को लेकर वह डर रही थीं. अनुष्का सोमवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान को स्टार वरुण धवन, निर्देशक- लेखक शरत कटारिया और निर्माता मनीष शर्मा के साथ मौजूद थीं.
मीरा कपूर को ट्रोल करने वालो को देवर ईशान खट्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें फिल्म की पटकथा पसंद आई थी, लेकिन उन्होंने किरदार निभाने से इनकार कर दिया था. अनुष्का ने कहा, "जब शरत मेरे पास पटकथा लेकर आए, तो मैं इसे पढ़ने के लिए रोमांचित हो गई. मैंने उनकी पिछली फिल्में देखी थी और उन्हें पसंद किया था. जब मैंने 'सुई धागा' की पटकथा पढ़ी तो मुझे पसंद आई और वह जो कहानी के साथ करना चाह रहे थे, वह बात मुझे अच्छी लगी. मुझे अच्छा लगा कि यशराज फिल्म्स इस फिल्म को बना रहा है, लेकिन फिर भी मैंने पहले फिल्म को ना कह दिया."
अनुष्का शर्मा ने कहा, "मैं समझ नहीं सकी कि कैसे मैं इस किरदार को निभाऊंगी. मैं हमेशा बतौर कलाकार खुद को चुनौती देना चाहती थी, लेकिन यह एक अलग स्तर पर मेरे व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग था. तो मैं डरी हुई थी और उनसे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं यह किरदार निभा सकती हूं." अनुष्का ने कहा कि फिल्म में काम करने के लिए वह राजी सिर्फ इसलिए हुईं, क्योंकि निर्देशक और निर्माता ने उन पर भरोसा किया. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इस किरदार को निभाने पर गर्व है. (एजेंसी इनपुट)