नई दिल्ली: भारत में इन दिनों फेस एप के ज़रिए खुद को बूढ़ा दिखाने और देखने की होड़ लगी हुई है. क्या आम और क्या खास सभी लोग इस एप के ज़रिए बूढ़ा दिखने पर आमादा हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर ये ऐप इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है. इसके ज़रिए कोई भी शख्स अपनी अभी की तस्वीर को एडिट करके 50-60 साल बाद कैसा दिखेगा उसकी झलक देख सकता है. हालांकि एडिट करने के बाद जो तस्वीर सामने आ रही है वो काफी दिलचस्प दिखती है, जिससे इस एप का चलन रोज़ाना बढ़ता जा रहा है.


आम लोगों के बाद अब फिल्मी सितारे भी इस एप का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. वरुण धवन से लेकर अर्जुन कपूर तक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बुढ़ापे वाली तस्वीरें शेयर की हैं.


अभिनेता अर्जुन कपूर 50 या 60 साल बाद कैसे दिखेंगे? इसकी झलक उन्होंने खुद ही इस एप के ज़रिए फोटो फिल्टर करके दिखाई है. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, "मेरा बुढ़ापा इस तरह आएगा."






अर्जुन कपूर की इस तस्वीर को देखकर उनकी बहन और अभिनेत्री जान्हवी कपूर हैरान रह गईं. उन्होंने कमेंट किया, "Omg." जान्हवी के अलावा परिणीति चोपड़ा, हुमा कुरैशी और दीया मिर्ज़ा ने भी अर्जुन की इस बुढ़ापे वाली तस्वीर पर कमेंट किया है.


इस एप के ज़रिए वरुण धवन ने भी खुद को बूढ़ा किया. उन्होंने अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. खास बात ये है कि वरुण इन तस्वीरों में अनिल कपूर जैसे दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा भी है कि कई लोगों को लगता है कि जब अनिल कपूर 100 साल के हो जाएंगे तो ऐसे दिखेंगे.






वरुण की इन तस्वीरों पर भी सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा, आयुष्मान खुराना, नरगिस फाखरी और हुमा कुरैशी जैसे सितारे वरुण बुढ़ापे को देखकर हैरान हैं.