वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में खास गिफ्ट लेकर पहुंचा एक अनूठा फैन
15 साल की उम्र से वरुण धवन के अलग-अलग अंदाज वाले स्केच बना रहे शुभम मयकेर 4 स्केच वरुण को निजी तौर पर मिलकर शादी के तोहफे के तौर पर देना चाहते हैं. इसमें से फिल्म 'कलंक' वाले लुक की एक स्केच की खासियत ये है कि इसे बनाने में शुभम को 63 घंटे का समय लगा था.
![वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में खास गिफ्ट लेकर पहुंचा एक अनूठा फैन Varun Dhawan and Natasha DalalWedding: A fan arrived with a special gift at wedding of Varun Dhawan and Natasha Dalal ann वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में खास गिफ्ट लेकर पहुंचा एक अनूठा फैन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25004439/varun-fan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: वरुण धवन और नताशा दलाल कुछ ही घंटों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इस खास मौके पर अलीबाग में एबीपी न्यूज़ की मुलाकात शादी के वेन्यू के बाहर वरुण धवन के एक अनूठे फैन से हुई. 21 साल के स्केच आर्टिस्ट शुभम मयेकर मुंबई के प्रभादेवी में रहते हैं. जब उन्हें इस बात का पता चला कि वरुण धवन की शादी 24 जनवरी को अलीबाग में होने वाली है, तो वो एक दिन पहले ही वरुण से मुलाकात करने और उन्हें अपने हाथों से बनाए कुछ अनूठे गिफ्ट देने अलीबाग पहुंच गए.
15 साल की उम्र से वरुण धवन के अलग-अलग अंदाज वाले स्केच बना रहे शुभम मयकेर 4 स्केच वरुण को निजी तौर पर मिलकर शादी के तोहफे के तौर पर देना चाहते हैं. इसमें से फिल्म 'कलंक' वाले लुक की एक स्केच की खासियत ये है कि इसे बनाने में शुभम को 63 घंटे का समय लगा था. गिफ्ट के तौर पर शुभम उनको बचपन के बनाए स्केच भी गिफ्ट करना चाहते हैं.
वरुण से मिलने की शुभम की ख्वाहिश एक बार मुंबई में पूरी हो चुकी है. 2018 में सितंबर महीने में शूटिंग के दौरान शुभम की मुलाकात वरुण धवन से हुई थी. उस मुलाकात को भले ही डेढ़ साल बीत चुके हों मगर उस मुलाकात की चमक आज भी शुभम की आंखों में देखी जा सकती है.
वरुण से अपनी पहली मुलाकात के दौरान शुभम ने अपने द्वारा वरुण के बनाये 26 स्केच भी उन्हें गिफ्ट के तौर पर दिये थे. इन सभी अनूठे तोहफों को वरुण ने शुभम की तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर भी साझा किया था.
शुभम कहते हैं कि वो वरुण के इतने बड़े फैन हैं कि वो न सिर्फ वरुण के अलग-अलग लुक वाले स्केच बनाते रहते हैं, बल्कि वो उनकी हर फिल्म भी कई कई बार देख चुके हैं. शुभम अब तक वरुण के कुल 96 स्केच बना चुके हैं और उनका टार्गेट वरुण के 1000 स्केच बनाने का है.
वरुण धवन में आखिर ऐसी क्या खास बात है कि वो उनके इतने बड़े फैन हैं? एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर शुभम कहते हैं, "वरुण बहुत ही अच्छे एक्टर हैं, जमीन से जुड़े हैं और उनका स्वभाव बहुत ही विनम्र और वो बहुत ही हेल्पफुल भी हैं."
शुभम की निगाहें बस अब इस बात पर टिकी हैं कि वरुण और नताशा की शादी की रस्में खत्म हों और वो अपने फेवरेट एक्टर से मिलकर उन्हें अपने अनूठे गिफ्ट अपने हाथों से दें पाएं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)