Varun Dhawan Sui Dhaaga China Release: हिंदी सिनेमा की मशहूर कलाकार वरुण धवन (Varun Dhawan) और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा (Sui Dhaaga) 5 साल पहले यानी 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं थी. सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर वरुण और अनुष्का (Anushka Sharma) की 'सुई धागा' ने जमकर धमाल मचाया था. मेक इन इंडिया अभियान को दर्शाती 'सुई धागा' को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड फिल्म 'सुई धागा' आने वाले समय में चीन में रिलीज के लिए तैयार है.
चीन में रिलीज होगी 'सुई धागा'
मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'सुई धागा' की चीन रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी दी है. तरण की ओर से शेयर किए गए इंस्टा पोस्ट में 'सुई धागा' का चाइनीज भाषा प्रिंट पोस्टर दिखाई दे रहा है. जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में तरण आदर्श ने लिखा है कि- वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुई धागा' अब चीन की ओर चल दी है. फिल्म की चीनी पोस्टर सामने आ गया है और ये 'सुई धागा' आने वाले 31 मार्च को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में अब देखना ये होगा कि भारत की तरह क्या वरुण और अनुष्का की 'सुई धागा' चीन में भी सफलता हासिल करने में कामयाब होती है या नहीं.
बॉक्स ऑफिस पर 'सुई धागा' ने मचाया था धमाल
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'सुई धागा' (Sui Dhaaga) ने अपनी शानदार कहानी से हर किसी का दिल जीता था. मेक इन इंडिया की थीम पर बनी 'सुई धागा' फिल्म ने क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस को भी काफी इम्प्रेस किया, जिसके चलते वरुण धवन (Varun Dhawan) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)स्टारर 'सुई धागा' सुपरहिट साबित हुई थी. गौर करें 'सुई धागा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'सुई धागा' ने बॉक्स ऑफिस पर 79.02 करोड़ की कमाई की थी.