Varun Dhawan Bawaal Instagram Post: बॉलीवु़ड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बवाल' (Bawaal) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में फिल्म बवाल का एक टीजर वीडियो सामने आया है, जिसमें वरुण गलियों में बाइक दौड़ाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले वरुण की फिल्म जुग जुग जियो (JugJugg Jeeyo) ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर दिखाया है. सभी स्टार कास्ट करण जौहर के घर फिल्म की सक्सेस पार्टी भी एंजॉय करते दिखे थे. इन सबके बीच वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो कि काफी मजेदार है.


दरअसल, वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टेटस में एक फोटो शेयर की है, जिसका कनेक्शन उनकी फिल्म 'बवाल' से है. इस फोटो में एक नमकीन के पैकेट पर उनकी फोटो छपी दिख रही है. नमकीन के पैकेट पर वरुण का बवाल फिल्म का बुलेट मोटरसाइकिल वाला लुक छपा हुआ है, जिसमें वरुण कानपुर की गलियों में बुलेट पर सवार होकर घूमते नजर आ रहे हैं. फोटो में वरुण धवन ने नीले रंग की शर्ट और ग्रे रंग की पैंट पहने हुए हैं और अपना एक हाथ हवा में उठा रखा है. 




इस नमकीन के पैकेट की फोटो शेयर करते हुए वरुण धवन ने लिखा है- ये दीवानगी है. बता दें कि कानपुर में बिना हेमलेट बाइक की सवारी करते वक्त वरुण धवन का चलान भी कट गया था. वहीं फिल्म की बात करें तो बवाल फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म में वरुण धवन के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी.


फिल्म 'बवाल' (Bawaal) में वरुण धवन (Varun Dhawan) अज्जू भैय्या नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो कि एक राउडी टाइप का लड़का है. अज्जू भैय्या लोगों के बीच काफी फेमस है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी वरुण और जाह्नवी (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'बवाल' अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज़ होगी.


सुपरस्टार Mohanlal से लेकर Mahabharat के 'शकुनी मामा' तक...ये हैं वो सेलेब्स जो एक्टर बनने से पहले भारतीय सेना में दे चुके हैं सेवा


Liger Promotion: फिल्म के प्रमोशन के लिए विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे से राम्या कृष्णन ने मिलाया हाथ, फोटोज वायरल