लॉकडाउन के दौरान कई कलाकारों को अपनी क्रिएटिविटी उजागर करने का अच्छा समय मिल रहा है. ऐसे में कुछ अपने पाक कला को साबित करने में व्यस्त हैं, तो कुछ झाड़ू लेकर सफाई में व्यस्त हैं और कुछ कविताएं लिख रहे हैं, तो कुछ गायक और रैपर बनने की कोशिश कर रहे हैं.


ऐसे में अभिनेता वरुण धवन को ही ले लीजिए, जिन्होंने एक वीडियो के माध्यम से अपने रैपिंग के गुर जगजाहिर किए हैं. अभिनेता ने कोरोनो वायरस लॉकडाउन के बारे में एक रैप वीडियो बनाया है, जिसमें वह लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह कर रहे हैं.





वरुण वीडियो में अंग्रेजी में रैप कर रहे हैं, "यू कांट गो टू द पार्लर, यू कांट गो टू द स्ट्रीट, यू कांट गो टू सब्जी मंडी."


इस वीडियो में उन्होंने लोकप्रिय कार्टून सीरीज 'टेलेट्यूबिस', शाहरुख और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'देवदास' और प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के क्लिप भी शामिल किए हैं. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "वरुण धवन #लॉकडाउन #स्टेइंडोर्सस्टेसेफ."


उनके रैप को लोगों ने काफी पसंद किया है.


उल्लेखनीय है कि इस वक्त धरती पर मानव की प्रजाति सबसे बड़े संकट से जूझ रही है और अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रही है, एक ना दिखाई देना वाला वायरस लोगों को मार रहा है. भारत में कोरोना वायरस ने अब तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है.


भारत में अब कोरोना के मरीजों के संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है. ये वायरस देश में अब तक 25 लोगों की जान ले चुका है. केरल और महाराष्ट्र ऐसे दो राज्य हैं, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा हैं. देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं.


यहां पढ़ें


पीएम केयर फंड में अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़, ट्विंकल खन्ना ने बताई दान देने की वजह