(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मैडम तुसाड म्यूजियम में जगह बनाने वाले सबसे उम्र के सेलिब्रिटी बने वरूण धवन
मुंबई: वरुण धवन क्यों हुए प्रधानमंत्री के आगे नत मस्तक? क्यों महात्मा गांधी को किया वरुण ने नमन? अब सवाल उठा है तो जवाब भी होगा. दरअसल जगह भी खास है और वजह भी खास है और खास है ये लम्हा भी. ऐसे में वरुण ने लगाया एक तीर से दो निशाना. पहली खबर है की वरुण धवन बन गए हैं सबसे छोटे उम्र के सेलिब्रिटी जिनके हांग कांग के मैडम तुसाड म्यूजियम में वैक्स स्टैचू ने जगह बनाई है. ये अभिनेता चौथे भारतीय हैं जिसे हांग कांग के सेंटर में जगह मिली है. इससे पहले महात्मा गांधी , नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन को यह श्रेय मिल चुका है.
वरूण ने सोशल मीडिया के जरिए ये भी बताया है कि ये वही जैकेट है जो उन्होंने अपनी फिल्म एबीसीडी 2 में पहनी थी. उन्होंने बताया है कि अब उस फिल्म का ये पीस उस वगह याद के रूप में हमेंशा बना रहेगा.
बॉलीवुड के दिग्सेगज लिब्रिटीज जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, कटरीना कैफ, अनिल कपूर जैसे कई कलाकारों को इससे पहले मैडम तुसाड के अलग अलग सेंटर्स में जगह मिली है मगर हॉंग कॉंग में अमिताभ के बाद वरूण दूसरा बॉलीवुड चेहरा है. वरूण से जब एबीपी न्यूज़ ने इस बारे में बात की तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.The jacket is the same jacket I have worn in #abcd2 it’s the original jacket @remodsouza and now this piece of my movie is here forever. pic.twitter.com/n6hzQyE0yn
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 30, 2018
ये अभिनेता इस वक्त अपने माता पिता के साथ हैं और अगर आप इस तस्वीर को गौर से देखें तो ये वरुण की फिल्म 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' का गाना Saturday Saturday का सिगनेचर स्टेप है.PRICELESS ???????? A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on
साथ ही दूसरी खबर भी आपको बता देते हैं कि वरुण ने हॉन्ग कॉंग के मैडम तुसाद जा कर सबसे पहले महात्मा गांधी और नरेंद्र मोदी के स्टैचू के आगे सिर झुकाया और अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' के लिए आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद वरूण ने इसकी एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें वो फिल्म के बारें जानकारी देते नज़र आ रहे हैं.
#Madeinindia #suidhaaga seeking the blessings of Baapu and @PMOIndia before I embark on the journey of this special film pic.twitter.com/Ph60e422v9 — Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 30, 2018बता दें कि 'सुई धागा' में वरुण पहली बार अनुष्का शर्मा के साथबड़े परदे पर नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए वो तैयारियां भी शुरू कर चुके हैं.
हाल ही में 'सुई धागा' ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिनमें वरूण धवन और अनुष्का शर्मा दोनों ही सिलाई करते नज़र आ रहे हैं.सुई-धागे की शुरू तैयारी| @varundvn begins workshops to master the art of #SuiDhaaga, one stitch at a time! A post shared by Sui Dhaaga (@suidhaagafilm) on
ये फिल्म इसी साल गांधी दिवस पर रिलीज होगी.सुई धागे का मेल मिलाप! @anushkasharma learns the art of embroidery for #SuiDhaaga @yrf A post shared by Sui Dhaaga (@suidhaagafilm) on
Prep mode on! #SuiDhaaga @varundvn A post shared by Sui Dhaaga (@suidhaagafilm) on