Varun Dhawan Hit Movies: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर ने साल 2012 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से छा गए. अब वरुण धवन को फिल्म इंडस्ट्री में 12 साल हो गए हैं और इस दौरान एक्टर ने कुल 16 फिल्मों में काम किया और इनमें सिर्फ दो फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हुईं.


वरुण धवन ने 2012 में डेब्यू करने के बाद से लेकर साल 2018 तक लगातार 11 सफल फिल्में दीं. उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' थी जिसमें वे आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आए थे. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 70 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म पर्दे पर सेमी हिट रही थी. 




बैक-टू-बैक दी हिट फिल्में
साल 2014 में वरुण की दो फिल्में रिलीज हुईं. पहली थी 'मैं तेरा हीरो' जो 50.60 करोड़ कमाकर सेमी-हिट रही तो वहीं दूसरी फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' 76.81 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ हिट साबित हुई. इसके बाद साल 2015 में 'बदलापुर' (50.07 करोड़) और 'एबीसीडी 2' (105.74) रिलीज हुई और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.




लगातार 11 फिल्में रहीं हिट
वरुण धवन के की फिल्म 'दिलवाले', 'ढिशूम', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'जुड़वा 2', 'अक्टूबर' और 'सूई धागा' सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमायाब हुईं. इस तरह एक्टर ने लगातार 11 कामयाब फिल्में दीं. इसके बाद वरुण धवन की दो फिल्में 'कलंक' और 'स्ट्रीट डांसर' फ्लॉप रही. लेकिन 'जुग जुग जियो' और 'भेड़िया' ने अच्छा कलेक्शन किया. इसके अलावा वरुण धवन की फिल्म 'बवाल' भी आई थी जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अब वरुण फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगे. ये फिल्म 31 मई, 2024 को रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी डिमांड में प्रभास, 'कल्कि 2898 एडी' के लिए वसूले 150 करोड़, दीपिका पादुकोण को मिली महज इतनी रकम