(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्लब में काम करने वाले वरुण धवन ऐसे बने बी-टाउन के चॉकलेटी बॉय, दिलचस्प है स्टोरी
Varun Dhawan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का 24 अप्रैल को बर्थडे है. एक्टर बनने के लिए उनको बहुत मेहनत करनी पड़ी है. वरुण ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है.
Varun Dhawan Birthday: कहते हैं कि मेहनत इंसान का मुकद्दर बदल देती है. अगर कोई कुछ करने की ठान ले तो वह उसको मिल ही जाता है. यह बात वरुण धवन पर बिल्कुस सटीक बैठती है. कोई नहीं जानता था कि नाइट क्लब में काम करने वाला यह लड़का एक दिन इतना बड़ा अभिनेता बन जाएगा. 24 अप्रैल को वरुण धवन अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. वरुण भले ही फिल्ममेकर के बेटे हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाना उनके लिए आसान नहीं रहा. तो चलिए जानते हैं.
जब पिता ने बेटे को लॉन्च करने से किया इनकार
अपने एक दशक के करियर में 15 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता वरुण धवन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अक्टूबर और बदलापुर जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई है. वह हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे, इसीलिए मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बाद वरुण धवन इंग्लैंड से वापस मुंबई आ गए. वरुण धवन के पिता भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से थे, लेकिन पिता ने उनको अपने होम प्रोडक्शन के तहत लॉन्च करने से साफ इनकार कर दिया था.
एक्टर से पहले असिस्टेंट थे वरुण
वरुण धवन के पिता डेविड धवन के पिता डेविड धवन चाहते थे कि बेटा खुद काम तलाशे. इंडिया टाइम्स के अनुसार, वरुण धवन ने फिल्मी दुनिया में आने से पहले नाइटक्लब में भी काम किया है. हालांकि भारत वापस आने के बाद उन्होंने करण जौहर के साथ बतौर असिस्टेंट काम की शुरुआत की. शायद यह बात कम लोग जानते हों कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में डेब्यू से पहले वरुण धवन शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं.
इन फिल्मों से मचाया धमाल
साल 2012 में रिलीज हुई रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर उनके करियर के लिए सफल साबित हुई. इस फिल्म में वरुण के साथ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी डेब्यू किया था. इसके बाद वरुण ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, बदलापुर, जुड़वा, सुई-धागा और कलंक जैसी कई हिट फिल्में दी हैं.
नताशा ऐसे बनीं 'हम्प्टी की दुल्हनिया'
वरुण धवन काम के लिए जितने मशहूर हैं, उतने ही फेमस वह अपनी लव लाइफ के लिए भी हैं. वरुण धवन ने नताशा दलाल को कई साल तक डेट किया है और बाद में दोनों ने शादी कर ली. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. वरुण और नताशा एक-दूसरे को स्कूल के वक्त से जानते हैं. हालांकि तब दोनों में प्यार नहीं था, वह सिर्फ दोस्त हुआ करते थे. बाद में दोनों की मुलाकात एक कॉन्सर्ट में हुई जिसके बाद वरुण का दिल नताशा पर अटक गया.
वरुण ने कई बार नताशा को प्रपोज किया लेकिन उन्होंने एक्सेप्ट नहीं किया. हालांकि बाद में उनको भी प्यार का एहसास हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली. इस वक्त नताशा दलाल प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही दोनों अपने बच्चे का स्वागत करेंगे.
यह भी पढ़ें: आरती सिंह की शादी में Kashmera Shah को है मामा गोविंदा का इंतजार, बोलीं- पैर छूकर स्वागत करूंगी