Varun Dhawan Box Office Record: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी. इससे पहले हम आपको वरुण धवन का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बता रहे हैं.


वरुण धवन ने साल 2012 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनके फिल्मी करियर को 12 साल हो गए हैं और इस दौरान एक्टर ने कुल 16 फिल्मों में काम किया. इनमें से 15 फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं और एक फिल्म बवाल ओटीटी पर आई. वरुण धवन के सालों के करियर में बॉक्स ऑफिस पर उनकी सिर्फ 2 फिल्में ही फ्लॉप हुईं. बाकि हिट, सेमी हिट या एवरेज रहीं.


वरुण धवन की हिट फिल्में (Varun Dhawan Hit Films)
वरुण धवन ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012) से इंडस्ट्री में कदम रखा. फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही. 2014 में वरुण की दूसरी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' रिलीज हुई और ये भी सेमी हिट साबित हुई. इसके बाद एक्टर की लगातार तीन फिल्में- 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' (2014), 'बदलापुर' (2015) और 'एबीसीडी 2' (2015) हिट रही.


इसके अलावा 'दिलवाले', 'ढिशूम', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'जुड़वा 2', 'अक्टूबर', 'सूई धागा', 'जुग जुग जियो' और 'भेड़िया', ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही.


वरुण धवन की फ्लॉप फिल्में (Varun Dhawan Flop Films)
वरुण धवन ने 12 सालों के करियर में महज दो फ्लॉप फिल्में दीं. इनमें से पहली 'कलंक' थी जो साल 2019 में रिलीज हुई. फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी थे. दूसरी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' थी जिसमें वरुण श्रद्धा कपूर के साथ नजर आईं, फिल्म साल 2020 में पर्दे पर आई थी और बुरी तरह फ्लॉप हुई.


ये भी पढ़ें: Baby John First Day Advance Booking: वरुण धवन की 'बेबी जॉन' ने एडवांस बुकिंग में बेचे हजारों टिकट, दो दिन में कमाए इतने करोड़