Biggest Openings Of Varun Dhawan: वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'भेड़िया' (Bhedia) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिलीज हो गई है और फिल्म को पहले दिन दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. फिल्म को लेकर हर तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांकि फिल्म को मिल रही ये तारीफें बॉक्स ऑफिस पर कितनी नजर आती है इसके लिए अभी कुछ घंटों का और इंतजार करना होगा.
अपने 10 साल के करियर में वरुण धवन ने अब तक कुल 14 फिल्मों में काम किया है जिनमें से सिर्फ दो फिल्में ही ऐसी थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. ऐसे में आज हम आपको उनकी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
'कलंक' (Kalank)
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है साल 2019 में आई मल्टीस्टारर फिल्म कलंक है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 21. 60 करोड़ की कमाई की थी. वहीं पहले वीकेंड में फिल्म ने 62.75 करोड़ की शानदार कमाई कर ली थी. लेकिन फिल्म इतनी अच्छी शुरुआत के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी और इसकी कुल कमाई 80 करोड़ रुपए पर सीमित हो गई थी.
'जुड़वा 2' (Judwa 2)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वरुण धवन की 'जुड़वा 2' है. फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन करीब 16.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ने पहले वीकेंड में 59 करोड़ रुपए की कमाई की थी. सारा अली खान के साथ वरुण धवन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
ABCD 2
इस लिस्ट में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर एबीसीडी 2 है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.30 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, पहले वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने 71 करोड़ की शानदार कमाई की थी. फिल्म की कुल कमाई 105 करोड़ के करीब रही थी और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
बद्रीनाथ की दुल्हनियां (Badrinath Ki Dulhania)
साल 2017 में रिलीज हुई 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म में वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. पहले दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं पहले वीकेंड में फिल्म ने करीब 43 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की कुल कमाई 116.68 करोड़ की शानदार कमाई की थी.
यह भी पढ़ें- Kantara ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा 'गदर' का 21 साल पुराना रिकॉर्ड, 'केजीएफ 2' को पछाड़ने की तैयारी