कियारा आडवाणी को किस करके ट्रोल हो गए थे वरुण धवन, अब इस कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी
Varun Dhawan On Controversy: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
Varun Dhawan On Controversy: वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर हर जगह छाए हुए हैं. वरुण की ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर काफी बज है और हर कोई इसे देखने का प्लान बना रहे हैं. वरुण कुछ समय पहले कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए थे जब उन्होंने एक मैगजीन के कवर शूट के दौरान कियारा आडवाणी को किस किया था. कियारा और वरुण का ये फोटोशूट खूब वायरल हुआ था. कई फैंस ने कहा था कि इस दौरान कियारा अनकंफर्टेबिल नजर आ रही थीं. अब इस मुद्दे पर वरुण धवन ने चुप्पी तोड़ी है.
वरुण धवन हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में गए थे. जहां पर उन्होंने इस कंट्रोवर्सी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो किस पहले से प्लांड थी. वरुण ने कहा- मैं खुश हूं कि आपने पूछा. ये प्लांड थी. मैंने और किया दोनों ने ही ये क्लिप पोस्ट की थी.
पहले से प्लांड था सबकुछ
वरुण धवन ने कहा- 'ये डिजिटल कवर के लिए था और वो कुछ एक्शन और मूवमेंट चाहते थे तो हमने से प्लान किया था.' वरुण ने आगे कहा- वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. वो पूरी तरह से प्लांड था. मैं इसे एडमिट करता अगर से प्लान नहीं किया गया होता.'
उन्होंने आगे कहा- एक इवेंट के दौरान कियारा को मज़ाक में पूल में धकेलने की कोशिश की और यह अनप्लांड था. कियारा को वरुण से उसे जाने देने के लिए कहते हुए देखा गया था., जबकि वरुण ने उसे कमर से पकड़ रखा था. वरुण ने कहा- मैंने ऐसा जानबूझकर किया. यह सब मज़ाक में था. यह प्लान नहीं था. मुझे लगता है कि यह मेरा नेचर है.'
वरुण धवन की बेबी जॉन की बात करें तो य तमिल फिव्म थेरी का ऑफिशियल रीमेक है. इसकी ऑरिजिनल फिल्म में थलापति विजय नजर आए थे. अब बेबी जॉन में वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म में सलमान खान भी कैमियो में नजर आने वाले हैं. क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.