नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों सक्सेस का मजा ले रहे हैं. पूरा साल फिल्म की शूटिंग के चलते घर और घरवालों से दूर रहने के बाद अब वरुण ने साल का अंत एक हैपी नोट पर किया है. हाल ही में वरुण धवन ने एक मुंबई में एक आलीशान फ्लैट लिया है. इस फ्लैट एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वरुण फुल एक्साइटमेंट के साथ अभिनेता अनुपम खेर को अपना घर दिखा रहे थे.

पूजा के बाद वरुण ने अपने नए घर में पार्टी भी रखी जिसमें खास मेहमान बनी उनकी कथित गर्लफ्रेंड नताशा दलाल. इसके अलावा इसी पार्टी में शामिल होने पहुंचे अनुपम खेर सहित कई खास मेहमान पहुंचे.





अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “वरुण धवन ने मुझे अपना नया घर दिखाया. मैंने उसे बचपन में देखा है जब उसके (वरुण के) पिता डेविड धवन वेस्पा स्कूटर चलाया करते थे. मेहनत का फल. मां लाली धवन ने इंटीरियर्स डिजाइन किया है.”  

Video बनाने वाले से तैमूर हुए परेशान, छीन लिया फोन