Varun Dhawan Video: कड़क अंदाज में वरुण धवन ने मनाया बॉलीवुड में 10 साल का जश्न, शेयर किया ये शानदार वीडियो
Varun Dhawan 10 Years: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इंडस्ट्री में 10 साल का सफर पूरा कर लिया है. इस खास मौके पर वरुण ने एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Varun Dhawan 10 years In Bollywood: एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने साल 2012 में फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of Year) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वरुण की डेब्यू फिल्म 10 साल पहले 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. ऐसे में इंडस्ट्री में 10 साल का शानदार सफर तय करने पर वरुण ने एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह खास अंदाज से जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
वरुण धवन ने मनाया 10 साल का जश्न
गुरुवार को वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वरुण ये कहते नजर आ रहे हैं कि देखों मैंने इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने का जश्न कैसे मनाया. वरुण धवन का ये वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म भेड़िया के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान का है. इस वीडियो में वरुण धवन स्टेज पर धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं भेड़िया को स्टार कृति सेनन के साथ वरुण जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
भेड़िया के ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म के मेकर्स और अन्य सहकलाकारों के साथ मिलकर वरुण धवन ने बॉलीवुड में 10 साल पूरे होने का जश्न केक काट कर मनाया. इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में वरुण धवन ने फिल्मी दुनिया में इस बेमिसाल सफर को पूरा करने पर तमाम प्रशंसको का शुक्रिया अदा किया है. सोशल मीडिया पर वरुण धवन के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
10 साल में वरुण धवन ने दीं कई हिट फिल्म
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने करियर की शुरुआत डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के हिट होने के साथ से की थी. इसके बाद से वरुण ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिंदी सिनेमा में 10 साल के दौरान कई सुपरहिट फिल्में दीं. वरुण की सुपरहिट फिल्मों के बारे में चर्चा की जाए तो इसमें- हमप्टी शर्मा की दुल्हनियां, बदलापुर, मैं तेरा हीरो, बद्रीनाथ की दुल्हनियां और स्ट्रीट डांसर 3डी के नाम शामिल हैं.