बर्थडे पर वरुण धवन ने घर पर काटा केक, अर्जुन कपूर ने इस खास अंदाज में किया Wish
वरुण धवन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. लॉकडाउन के बीच वरुण धवन खास अंदाज में घर पर पार्टी करते नजर आए. वरुण ने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर केक की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
![बर्थडे पर वरुण धवन ने घर पर काटा केक, अर्जुन कपूर ने इस खास अंदाज में किया Wish varun dhawan celebrating his birthday, arjun kapoor wishes with throwback pic बर्थडे पर वरुण धवन ने घर पर काटा केक, अर्जुन कपूर ने इस खास अंदाज में किया Wish](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/24160354/varun-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. लॉकडाउन के बीच वरुण धवन खास अंदाज में घर पर पार्टी करते नजर आए. वरुण ने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर केक की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपनी स्टोरी में कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.
आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं कि वरुण दिल की शेप में बना हुए के काटते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इन तस्वीरों में उनके साथ कोई दोस्त नजर नहीं आ रहा है. जिसकी वजह देशभर में लगा लॉकडाउन है.
अपना ये बर्थडे वरुण धवन अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. जन्मदिन पर उनके फैंस और दोस्त सभी उन्हें सोशल मीडिया पर विश करते नजर आ रहे हैं. वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें सोफी चौधरी से लेकर करण जौहर उन्हें शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं.
लेकिन उनके इस खास दिन पर सबसे खास अंदाज में उनके दोस्त अर्जुन कपूर ने उन्हें बर्थडे विश किया है. अर्जुन कपूर ने दोनों की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिनमें दोनों काफी यंग नजर आ रहे हैं. अर्जुन कपूर ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''बैड बॉयज फॉर लाउफ, इस केस में बुरे हेयरकट्स भी. हैप्पी बर्थडे वरुण धनव, जो कि कंटेंट परफेक्ट बनाता है, आज कल नया-नया रैपर भी है और हमेशा नटखट बालक रहेगा.''
अर्जुन कपूर की इस पोस्ट पर फैंस के मजेदार रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)