Varun Dhawan's Driver Dies: एक्टर वरुण धवन के ड्राइवर की शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक से मौत
Varun Dhawan Driver Manoj Sahu Death: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के ड्राइवर मनोज साहू का हार्ट अटैक से निधन हो गया.
![Varun Dhawan's Driver Dies: एक्टर वरुण धवन के ड्राइवर की शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक से मौत varun dhawan driver manoj sahu death heart attack lilavati hospital mehboob studio mumbai ann Varun Dhawan's Driver Dies: एक्टर वरुण धवन के ड्राइवर की शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक से मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/9ce717caf27d643eb441a7ed466483b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Dhawan Driver's Manoj Sahu Dies: एक्टर वरुण धवन मंगलवार को जिस वक्त शूटिंग के लिए मुम्बई के बांद्रा स्थित मेहबूब स्टूडियो गये तो हमेशा की तरह उनके ड्राइवर मनोज साहू ने कार को ड्राइव करते हुए वरुण को शूटिंग स्थल तक छोड़ा था. मगर वरुण धवन को इस बात का कतई इल्म नहीं था कि ये आखिरी मौका होगा जब सालों तक उनके ड्राइवर और बेहद करीबी रहे मनोज साहू का साथ हमेशा के लिए छूट जाएगा और इसके बाद मनोज कभी भी ड्राइव कर उन्हें कहीं भी नहीं ले जाएंगे.
वरुण धवन मंगलवार को को मेहबूब स्टूडियो में एक ऐड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. इसी दौरान शाम को मेहबूब स्टूडियो के परिसर में शूटिंग खत्म करने का इंतजार कर रहे उनके ड्राइवर मनोज साहू को हार्ट अटैक आया. ऐसे में उन्हें फौरन पास में ही स्थित लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.
वरुण धवन की टीम से करीब से जुड़े एक सदस्य ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया, "मेहबूब स्टूडियो में मंगलवार की शाम को तकरीबन 6.00 बजे ड्राइवर मनोज साहू को हार्ट अटैक आया, तो उन्हें फौरन लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्हें एक बार फिर से हार्ट अटैक आया और इसके बाद उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया."
मनोज साहू को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जानेवालों में खुद वरुण धवन भी शामिल थे. वरुण लीलावती अस्पताल परिसर में काफी देर तक मौजूद रहे और मनोज साहू के हालत के बारे में पूछते रहे.
उल्लेखनीय है कि मनोज साहू वरुण धवन से पहले उनके पिता डेविड धवन के ड्राइवर हुआ करते थे. बाद में जब वरुण धवन एक्टर बने तो वो नियमित रूप से वरुण धवन के लिए ड्राइविंग का काम करने लगे. धवन परिवर के साथ बतौर ड्राइवर मनोज साहू पिछले तकरीबन 25 सालों से जुड़े थे. वो अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गये हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)