Varun Dhawan: शादी के बाद ऐसे बदली वरुण धवन की जिंदगी, बोले- कई बार तो नताशा की जींस पहन लेता हूं
Varun Dhawan: एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलकर बातचीत की है.
![Varun Dhawan: शादी के बाद ऐसे बदली वरुण धवन की जिंदगी, बोले- कई बार तो नताशा की जींस पहन लेता हूं Varun Dhawan Explain How life changed after Marriage With Natasha Dalal Varun Dhawan: शादी के बाद ऐसे बदली वरुण धवन की जिंदगी, बोले- कई बार तो नताशा की जींस पहन लेता हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/f1af42b0944603850bbdfdf9e1c978b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Dhawan: बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर वरुण धवन फिलहाल अपनी फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) को लेकर चर्चा के विषय बने हुए हैं. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म जुग जुग जियो में वरुण धवन (Varun Dhawan) लीड रोल में मौजूद हैं. इससे पहले इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण ने कई तरह के बयान दिए थे. इस बीच वरुण धवन ने बताया है कि उनकी वाइफ नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी के बाद लाइफ में क्या-क्या बदलाव आए हैं.
शादी के बाद बदली वरुण धवन की लाइफ
दरअसल जुग जुग जियो फिल्म की टैग लाइन है कि शादी के बाद सब कुछ बदल जाता है. इस पर एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने पूछा गया कि क्या आपकी लाइफ में कोई बदलाव आया है तो वरुण ने इस मामले पर खुलकर बातचीत की. वरुण धवन ने कहा कि यह बिल्कुल सही है शादी के बाद जिंदगी में बहुत से बदलाव आते हैं. आपका कमरा आपका नहीं रहता है. आपकी अलमिरा में वाइफ के कपड़े भी आ जाते हैं, जिसकी वजह से कई बार मैं तो नताशा की जीन्स को पहन चुका हूं और बाद में पता लगता है कि यह तो उसकी है. लेकिन आपके बीच प्यार है तो सब बदलाव अच्छे लगते हैं.
एक साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे वरुण धवन
मालूम हो कि हिंदी फिल्म एक्टर वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ पिछले साल शादी की थी. 24 जनवरी 2021 को वरुण और नताशा (Varun Dhawan Natasha Dalal) ने सात फेरे लिए थे. उसके बाद से इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी बड़ी ही खुशहाल चल रही है. कई मौके पर वरुण धवन अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में बात करते भी नजर आएं हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)