Varun Dhawan On South Films 'तुम नॉर्थ इंडियन हीरो कम साउथ इंडियन हीरो ज्यादा लगते हो...' जब वरुण धवन को कही गई बात, जानिए पूरा मामला
Varun Dhawan On South Films: वरुण धवन ने एक बार साउथ इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा जाहिर की है. उनका कहना है कि उन्हें जब भी मौका मिलेगा तो वह साउथ फिल्म में जरूर काम करेंगे.
![Varun Dhawan On South Films 'तुम नॉर्थ इंडियन हीरो कम साउथ इंडियन हीरो ज्यादा लगते हो...' जब वरुण धवन को कही गई बात, जानिए पूरा मामला Varun Dhawan expressed he is keen to do a south film reveals he is told that he is more like a South Indian hero than a North Indian hero Varun Dhawan On South Films 'तुम नॉर्थ इंडियन हीरो कम साउथ इंडियन हीरो ज्यादा लगते हो...' जब वरुण धवन को कही गई बात, जानिए पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/a6659d4bb5217511506796acfaa1fc711670690263658612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Dhawan On South Films: वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म भेड़िया (Bhediya) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस मूवी की कहानी से लेकर पूरी स्टारकास्ट की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर 'भेड़िया' अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन कह चुके हैं कि वह साउथ के बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहते हैं. अब करण जौहर ने कहा कि वरुण धवन साउथ में काम करने के लिए बहुत बेताब हैं.
Galatta Plus Mega Roundtable डिस्कशन के दौरान करण जौहर ने कहा, 'वरुण धवन साउथ में फिल्म करने के लिए मर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह हैदराबाद जाएंगे और वहां पर रहेंगे. वह ऐसा करने के लिए मर रहे हैं'. करण की ये बात सुनकर तमिल एक्टर कार्ती कहते है, 'वरुण धवन पहले भी बता चुके हैं कि वह साउथ इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं'.
पिता दिखाते थे साउथ फिल्में
इसके बाद वरुण धवन कहते हैं, 'हमने भेड़िया को तेलुगू में रिलीज किया है. इसे गीता आर्ट्स ने रिलीज किया है. लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा कि तुम्हारी एनर्जी लेवल और तुम जिस तरह की फिल्में करते हो, उससे तुम नॉर्थ इंडियन हीरो से ज्यादा साउथ इंडियन हीरो लगते हो. मैं अपने पिता के साथ बड़ा हुआ हूं, जो सुबह मुझे तमिल और तेलुगू फिल्में दिखाते थे'.
मौका मिलेगा तो जरूर काम करूंगा
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने आगे कहा कि अगर मुझे मौका मिलेगा, तो मैं वहां पर भी काम करना पसंद करूंगा. वहां के फिल्ममेकर्स कमाल के हैं और उनके साथ काम करना मेरे बकेट लिस्ट में है. मुझे पता है कि ये होगा, पता नहीं कैसै होगा, लेकिन इतना जरूर पता है कि ये एक दिन जरूर होगा.
यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 14: कंटेस्टेंट ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी, सुनकर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)