बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने सोमवार को एक 26 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह आइस-स्कैटिंग करते हुए रैपिंग कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद जहां कुछ प्रशंसक उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें संभलने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि वीडियो के अंत में वरुण लड़खड़ाते दिखते हैं. वरुण ने वीडियो पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, "रैप और आइस स्कैट. आप इसे अंत तक देखें, ताकि आपको पता चल सके कि आपको ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए."
वीडियो को 6000 बार देखा गया है, जबकि उसे 98 बार रीट्वीट और 1.1 हजार लाइक्स मिले हैं. वीडियो देखने के बाद एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, "अवार्ड जिताने वाली परफॉर्मेस." अन्य ने लिखा, "आप ऐसे क्यों हो? मैंने इसे पूरा देखा." वहीं एक ने लिखा, "लग गई ना?"
वरुण धवन की इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद चर्चित सेलिब्रिटी ने भी उनकी हालिया पोस्ट पर कमेंट किया है. वीडियो देखने के बाद जैकलीन फर्नांडिस ने आइस स्केटिंग करने की अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने वरुण के वीडियो पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया, ''मैं भी आइस स्केटिंग करने जा रही हूं.''
बता दें वरुण धवन इन दिनों स्वटिज़रलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. इस वेकेशन पर वरुण के साथ उनकी गर्लफ्रेंड नताथा दलाल भी मौजूद थीं. दोनों ने पहले से स्विटजरलैंट में वेकेशन मना रहे है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं.
यहां पढ़ें
सारा अली खान ने मां अमृता सिंह के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा इमोशनल पोस्ट
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर की बहन अंशुला को खास अंदाज में किया बर्थडे विश