Bawaal की स्क्रीनिंग पर Varun Dhawan ने ठीक किया जाह्नवी कपूर का मेकअप, यूजर्स बोले-आज कल एक्टिंग से ज्यादा...
Janhvi Kapoor Video: जाह्नवी कपूर और वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वरुण जाह्नवी का मेकअप ठीक कर रहे हैं.
![Bawaal की स्क्रीनिंग पर Varun Dhawan ने ठीक किया जाह्नवी कपूर का मेकअप, यूजर्स बोले-आज कल एक्टिंग से ज्यादा... varun dhawan fixes janhvi kapoor makeup on bawaal screening video viral users says aajkal acting se jyada yehi sab chalta hai Bawaal की स्क्रीनिंग पर Varun Dhawan ने ठीक किया जाह्नवी कपूर का मेकअप, यूजर्स बोले-आज कल एक्टिंग से ज्यादा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/b128f734b9b82ad161b5324398d8b1991689756329134355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun-Dhawan Video: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बवाल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. मंगलवार को बवाल की स्क्रीनिंग हुई थी जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे. बवाल की स्क्रीनिंग पर सेलेब्स का मेला लग गया था. वरुण और जाह्ववी ने भी पैपराजी के लिए खूब पोज दिए थे. वरुण और जाह्नवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह जाह्नवी का मेकअप ठीक करते हुए नजर आ रहे हैं.
बवाल की स्क्रीनिंग में वरुण धवन ने ब्लैक टक्सीडो पहना था वहीं जाह्नवी ने शिमरी बॉडी हगिंग गाउन पहने पहुंची थीं. दोनों ने साथ में आकर पोज भी दिए. इस दौरान वरुण ने जाह्नवी की नाक पर मेकअप भी ठीक किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यूजर्स ने किए कमेंट
वरुण और जाह्नवी के इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-प्रमोशन के लिए कितना शो ऑफ करते हैं ये लोग. वहीं दूसरे ने लिखा- इसमें इतना चिल्लाने की क्या बात हैं. एक ने तो ये लिख दिया- आजकल एक्टिंग से ज्यादा यही सब चलता है.
जाह्नवी भी हुईं ट्रोल
जाह्नवी कपूर अपनी ड्रेस के लिए काफी ट्रोल हो रही हैं. वह स्क्रीनिंग पर ढंग से चल नहीं पा रही थीं जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. लोग कह रहे हैं जब इस तरह की ड्रेस संभाल नहीं सकते तो पहनते क्यों हैं.
बवाल की बात करें तो ये फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. इस फिल्म से पहली बार जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने आते ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था.
ये भी पढ़ें: अबू सलेम से इश्क करना Monica Bedi को पड़ा था बेहद महंगा, करियर हो गया था तबाह, एक्ट्रेस का सालों बाद छलका दर्द
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)