Varun Dhawan Video: किलर मूव्स से वरुण धवन ने टाइगर श्रॉफ को भी किया इंप्रेस, आपने देखा ये वीडियो?
Varun Dhawan Dupatta Song Video: वीडियो में वरुण (Varun Dhawan) ने वाकई में कमाल का डांस किया है. उन्होंने एक फॉर्मल टक्सीडो पहना है और काफी हैंडसम लग रहे हैं.

Tiger Shroff Reacts on Varun Dhawan Dupatta Song Video: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) के प्रमोशन में जी-जान से लगे हुए हैं. दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही दोनों की कैमिस्ट्री खूब रंग जमा रही है. फिल्म को लेकर सभी सितारे माहौल बनाने में लगे हुए हैं. एक के बाद एक कई सॉन्ग जारी किए जा चुके हैं और सभी दर्शकों की जुबां पर चढ़ चुके हैं. ‘नच पंजाबन’ सॉन्ग का बुखार तो बड़े-बड़े सितारों पर चढ़ा हुआ है. हर कोई इस पर वीडियो बनाने में लगा हुआ है.
‘जुग जुग जियो’ का तीसरा सॉन्ग ‘दुपट्टा’ (Song Dupatta) भी हाल ही में रिलीज हुआ है और यह भी लोगों को भा रहा है. फिल्म के लीड एक्टर वरुण तो फिल्म के प्रमोशन को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने ‘दुपट्टा’ सॉन्ग पर भी अपने डांस मूव्स का जलवा दिखाते हुए एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई लाइक्स-कमेंट्स कर रहा है, मगर किसी एक शख्स के कमेंट ने सबका ध्यान खिंचा है और वो कोई और नहीं बल्कि अपनी डांस स्किल्स के लिए मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) हैं, जो बॉलीवुड में रितिक रोशन को डांस के मामले में टक्कर देने वाले कुछ चुनिंदा एक्टर्स में शामिल हैं.
टाइगर भी हुए वरुण के डांस के दीवाने
वरुण ने वीडियो में अपने किलर मूव्स से टाइगर को भी इंप्रेस कर दिया है. इस डांस वीडियो पर टाइगर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने कमेंट करते हुए कहा, ‘क्रेजी लॉन्ग शॉट ब्रो.’ इस पर बहुत ही प्यार से वरुण ने भी जवाब देते हुए कहा, ‘थैंक्स ब्रदर.’
View this post on Instagram
फैंस भी वरुण के परफॉर्मेंस से हुए काफी इंप्रेस
वीडियो में वरुण (Varun Dhawan) ने वाकई में कमाल का डांस किया है. उन्होंने एक फॉर्मल टक्सीडो पहना है और काफी हैंडसम लग रहे हैं. वीडियो पोस्ट करते ही यह तेजी से वायरल हो गया, क्योंकि फैंस भी उनकी परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ वरुण ने कैप्शन में अपने कोरियोग्राफर आदिल शेख को शुक्रिया भी कहा है.
आपको बता दें कि फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस फिल्म में वरुण (Varun Dhawan) और कियारा (Kiara Advani) के अलावा नीतू कपूर (Neetu Kapoor) व अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

