हांगकांग के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा वरुण धवन का मोम का पुतला
लगातार दो बड़ी हिट फिल्में देने के बाद वरूण धवन के हाथ एक और बड़ी सफलता लगने वाली है. दरअसल वरूण का एक मोम का पुतला हांगकांग के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगने वाला है. खास बात ये है कि इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वरूण सबसे कम उम्र के स्टार होंगे.
![हांगकांग के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा वरुण धवन का मोम का पुतला Varun Dhawan Get Waxed For A Hong Kong Madam Tusad Museum हांगकांग के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा वरुण धवन का मोम का पुतला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/16203959/varun-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवु़ड के हंप्टी शर्मा यानि वरूण धवन जल्द ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हैं. दरअसल वरूण धवन का मोम का पुतला जल्द ही हांगकांग के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगने वाला है. वरूण ये उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के स्टार होंगे.
आपको बता दें कि हांकांग के म्यूजियम में अमिताभ बच्चन, पीएम मोदी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मोम का पुतला पहले से ही लगा हुआ है. अब इनके बाद वरुण धवन चौथे ऐसे भारतीय होंगे जिनका पुतला वहां लगाया जाएगा.
बॉलीवुड में वरूण से पहले शाहरूख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान और माधुरी दीक्षित का मोम का पुतला भी मैडम तुसाद के म्यूजियम में लगाया गया है.
इससे पहले मैडम तुसाद के कुशल कारीगरों की एक टीम खास तैर से वरुण से मिलने के लिए मुंबई पहुंची और उनसे मुलाकात की. टीम ने वरूण के 200 से भी अधिक माप लिए और टीम ने वरुण की आंख और बाल के रंग को भी मिलाया. वरुण ने भी टीम के साथ स्टेच्यू को लेकर बातचीत की.
मैडम तुसाद की आधिकारिक वेबसाइट से बात करते हुए वरुण ने कहा, "मैडम तुसाद के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. मैं हांगकांग में अपने मोम के स्टेच्यू के लिए बहुत उत्सुक हूं." वरुण ने सोमवार को इस बारे में ट्वीट भी किया, "बहुत बड़ा सम्मान. अपने मोम के पुतले को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. धन्यवाद."
Huge honour can't wait to come there and stare down my wax figure. Thank you https://t.co/b0OrfTuFMb
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) October 16, 2017
मैडम तुसाद, हांगकांग की जनरल मैनेजर जेनी यू ने कहा, "वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे चहेते एक्टर्स में से एक हैं और हम इस बॉलीवुड एक्टर के साथ साझेदारी करके काफी खुश हैं. हांगकांग एक कल्चरल शहर है, जोकि हमें एक अनोखा ब्रांड बनाता है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)