भेड़िया के इवेंट में बेहोश हुई फैन, मदद को आगे बढ़े Varun Dhawan, पिलाया पानी
Varun Dhawan: वरुण धवन ने ये साबित कर दिया कि उनके फैन उन्हें प्यार क्यों करते हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वरुण जयपुर में एक इवेंट के दौरान एक बेहोश लड़की की मदद करते दिखे.
Varun Dhawan Bhediya: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Senon) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले ये जयपुर भी पहुंचे थे. वहीं जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसने ये साबित कर दिया है कि आखिर वरुण धवन की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा क्यों है? और उन्हें इतना पसंद क्यों किया जाता है?
वरुण धवन के प्रमोशनल इवेंट में बेहोश हुई लड़की
दरअसल जयपुर के एक कॉलेज में वरुण और कृति अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशनल इवेंट के लिए पहुंचे थे. कॉलेज में एक्टर्स की झलक पाने के लिए स्टूडेंट्स बैचेन थे. इसी दौरान एक लड़की बेहोश हो गई. ये देखकर वरुण ने लड़की की मदद के लिए इवेंट रोक दिया. इतना ही नहीं एक्टर खुद स्टेज से नीचे उतरे और बेहोश लड़की को होश में लाने के लिए उसे पानी भी पिलाया. इसे लेकर वरुण की काफी तारीफ हो रही है.
अपने हाथों से बेहोश लड़की को पानी पिलाते नजर आए वरुण
बता दें कि जयपुर इवेंट का एक वीडियो एक्टर के फैनपेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में वरुण टी और डेनिम के ऊपर कलरफुल जैकेट में नजर आ रहे हैं जबकि कृति ने ग्रीन कलर का स्ट्रैपलेस गाउन पहना था. वीडियो में एक लड़की स्टेज की तरफ मुंह करके बैठी हुई नजर आ रही है वहीं वरुण उसे अपने हाथों से पानी पिलाते दिख रहे हैं.” इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
A fan fell sick, during the college event yesterday and varun taking care of that girl🥺#VarunDhawan #KritiSanon #Bhediya pic.twitter.com/mUHaHiXLr3
— annesha.🐺 (@ApnaaVarun) November 13, 2022
फैंस वरुण की कर रहे तारीफ
ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया, 'हाउ स्वीट ऑफ हिम! इसमें कोई शक नहीं कि वरुण धवन एक बेहतरीन एक्टर और अमेजिंग ह्यूमन बिइंग हैं. गॉड ब्लैस हिम. "एक अन्य ने लिखा, “वह सचमुच ग्रेट हैं माई VD. ” एक ने कमेंट किया, ' वह बहुत प्यार डिजर्व करते हैं.' एक और ने लिखा, 'वह बहुत दयालु आत्मा हैं."
This is soo nice of him 🥺❤️ https://t.co/7bQuLl8Cku
— Shivangi⭐stan💜 sasha foreva😍 (@fahidfan) November 13, 2022
Aww he soo sweet🥺 https://t.co/0469Wj3pTX
— K.🌙 (@moonlightxr_2) November 13, 2022
He's deserve all lovee 🥺❤ https://t.co/zvHDyjwRrt
— Varundvnslays _❤ (@AnuAhlawat14) November 13, 2022
He's such a kind soul 🥺❤ https://t.co/zvHDyjwRrt
— Varundvnslays _❤ (@AnuAhlawat14) November 13, 2022
कब रिलीज हो रही है ‘भेड़िया’
बता दें कि वरुण और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'भेड़िया' इस 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जिसे ‘स्त्री’ फेम डायरेक्टर अमर कौशिक ने बनाया है. ‘भेड़िया’ में वरुण धवन की को-स्टार और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी कैमियो रोल में नजर आएंगी. फिल्म में दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
ये भी पढे़ं:-'सांवले रंग की वजह से हुआ हूं अपमानित', बायोपिक को लेकर मिथुन चक्रवर्ती का छलका दर्द