'कलंक' की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन, तस्वीर में दिखाए अपने ‘ज़ख्म’
वरुण ने इस फिल्म की शूटिंग कुछ ही दिन पहले ही शुरू की थी.
मुंबई: फिल्म 'कलंक' के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अभिनेता वरुण धवन घायल हो गए. इस दौरान उनकी पीठ पर काफी चोटें भी आई हैं. अभिनेता ने ट्विटर के जरिए अपनी चोट के निशान की तस्वीर शेयर की है.
#KALANK- battlescars. शुरू तूने किया ख़त्म में करूँगा। #therealdeal. pic.twitter.com/VBAVZq6lSW
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 21, 2018
वरुण ने संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकारों के साथ कुछ महीनों पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी.
फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर ने किया है. वहीं, फिल्म 'कलंक' को अभिषेक वर्मन डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि यह फिल्म अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी.
ये भी पढे़ं-
करीना जब भी मुझे खूबसूरत कहती हैं तो खुशी होती है: सैफ अली खान
Mere Naam Tu-'ज़ीरो' फिल्म का पहला गाना कल होगा रिलीज, अनुष्का से प्यार का इजहार करेंगे शाहरुख
कैंसर से उबरने के बाद काम पर लौटीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप
कल रिलीज़ होगी सनी देओल और प्रीति ज़िंटा की ‘भैयाजी सुपरहिट’