एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'कुली नंबर 1' को लेकर एक्साइटेड हैं वरुण, कहा- इस फिल्म का रीमेक एक चैलेंज होगा
वरुण धवन 'कुली नम्बर 1' के रीमेक को लेकर उत्साहित' हैं और उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका एक नया चैलेंज है. वरुण ने कहा. "मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इस रीमेक का हिस्सा बनकर अनियंत्रित रूप से उत्साहित हूं.
वरुण धवन 'कुली नम्बर 1' के रीमेक को लेकर 'अनियंत्रित रूप से उत्साहित' हैं और उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका एक नया चैलेंज है.
साल 1995 में आई फिल्म 'कुली नम्बर 1' में मशहूर कलाकार गोविन्दा मुख्य भूमिका में थे. इसे वरुण के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया था और इस बार भी फिल्म का निर्देशन डेविड ही करेंगे. 'कुली नम्बर 1' के रीमेक में वरुण. गोविन्दा द्वारा निभाए गए किरदार को निभाने जा रहे हैं.
वरुण ने कहा. "मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इस रीमेक का हिस्सा बनकर अनियंत्रित रूप से उत्साहित हूं! यह अगला चैलेंज है जिसे लेने के लिए मैं तैयार हूं."
'कुली नम्बर 1' में निभाए गए करिश्मा कपूर के किरदार को इसके रीमेक में अभिनेत्री सारा अली खान निभाएंगी. फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी हैं. अगले साल 1 मई को यह रीमेक रिलीज होगी. फिलहाल किन चीजों में व्यस्त हैं. इस सवाल पर वरुण ने कहा. "आजकल मैं 'स्ट्रीट डांसर थ्री डी' के सेट पर बहुत व्यस्त हूं." फिल्मों के अलावा वरुण स्काइबैग्स के साथ जुड़े हुए हैं और 'ऑलवेज ए स्टार' कैम्पेन में भी वह नजर आए.View this post on Instagram
स्काइबैग्स के साथ जुड़ने के बारे में वरुण ने कहा. "स्काइबैग जैसे ब्रांड के साथ जुड़क र मैं रोमांचित हूं. बैग एक एक्सेसरी है. आजकल के दौर में बने रहने के लिए स्टाईल और ब्रांड दोनों ही जरूरी है. इसका ब्रांड एम्बेसडर बनकर मैं खुश हूं क्योंकि यह मुझे युवा दर्शकों के साथ सीधे तौर पर जुड़ने में मदद करता है."View this post on Instagram40 years of #BUFFALO @fbbonline. @vik_now #bosco @jump_films @thetyagiakshay
View this post on InstagramA #firstclass dance with @melvinlouis and @itsharleensethi who are incredible
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
इंडिया
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion