Bawaal Celeb Review: नितेश तिवारी की फिल्म बवाल 21 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है. फिल्म में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन ने लीड रोल निभाया है. मंगलवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. अब कई सेलेब्स ने फिल्म का रिव्यू किया.


जाह्नवी कपूर के भाई अर्जुन कपूर से लेकर फिल्ममेकर करण जौहर तक सभी ने फिल्म का रिव्यू किया.उन्होंने वरुण और जाह्नवी की एक्टिंग की तारीफ भी की. 


अर्जुन कपूर ने जाह्नवी और वरुण की तारीफ
अर्जुन ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- मैंने इस लव स्टोरी को बहुत एंजॉय किया. ये यूनिक और एंटरटेनिंग फिल्म थी. फिल्म में ढेर सारा एंटरटेनमेंट है. ये आपको रिलेशन और लाइफ के बारे में सोचने पर मजबूर कर देती है. माहौल तो वरुण और जाह्नवी ने सेट किया है, अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस देकर. नितेश तिवारी ने शानदार तरीके से हैंडल किया है. ये सही कारणों से मेमोरेबल है.





वहीं करण जौहर ने लिखा- मेनस्ट्रीम में देखी जाने वाली पॉसिबली ये सबसे असामान्य और ओरिजनल लव स्टोरी है. फिल्म को बारीकियों के साथ निर्देशित किया गया है. वरुण और जाह्नवी की बेस्ट परफॉर्मेंस. नितेश तिवारी बवाल के हार्टबीट हैं. वहीं वरुण धवन के जुग जुग जियो को-एक्टर मनीष पॉल ने लिखा- फिल्म बहुत पसंद आई. वरुण धवन और जाह्नवी की शानदार परफॉर्मेंस.


मुकेश छाबड़ा बोले नितेश तिवारी ने जीत लिया दिल


कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने नितेश तिवारी की तारीफ की. उन्होंने लिखा- नितेश तिवारी आई लव यू भाई. दिल बार-बार जीत लेते हो. बवाल शानदार है. वरुण धवन क्या बात है. कहां छुपा रखी थी ये परफॉर्मेंस. जाह्नवी कपूर बहुत अच्छा. खासतौर पर इमोशनल सीन्स में.   


एली अवराम,वरुण शर्मा,जहीर इकबाल जैसे कई स्टार्स ने भी फिल्म की तारीफ की.


ये भी पढ़ें- Vijay Deverakonda के पैर छूने के लिए स्टेज पर भागे क्रेजी फैंस, एक्टर ने डरकर कर दिया कुछ ऐसा