Jug Jugg Jeeyo Box Office: तीसरा वीकेंड जुग जुग जियो के लिए बना वरदान, 80 करोड़ के करीब पहुंचा फिल्म का कलेक्शन
Jug Jugg Jeeyo Collection: रिलीज के तीसरे वीकेंड पर बॉलीवुड फिल्म जुग जुग जियो ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है.
![Jug Jugg Jeeyo Box Office: तीसरा वीकेंड जुग जुग जियो के लिए बना वरदान, 80 करोड़ के करीब पहुंचा फिल्म का कलेक्शन Varun Dhawan Jug Jugg Jeeyo third weekend box office collection is here Jug Jugg Jeeyo Box Office: तीसरा वीकेंड जुग जुग जियो के लिए बना वरदान, 80 करोड़ के करीब पहुंचा फिल्म का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/ba88657ca512b2c728c62d15848316151657528536_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jug Jugg Jeeyo Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म जुग जुग जियो के लिए तीसरा वीकेंड राहत की सांस लेकर आया है. दूसरे सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर गिरते कलेक्शन के बाद तीसरे वीकेंड पर जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके तहत फिल्म का टोटल कलेक्शन 80 करोड़ के करीब पहुंच गया है. हाल ही में बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) की तरफ से जुग जुग जियो के थर्ड वीकेंड के बिजनेस की जानकारी को साक्षा किया है.
80 करोड़ के नजदीक पहुंची जुग जुग जियो
तीन सप्ताह से सिनेमाघरों में चल रही बॉलीवुड निर्माता करण जौहर की जुग जुग जियो अपनी उम्मीदों के मुताबिक खरी नहीं उतर सकी है. हाल ही में हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की तरफ से जुग जुग जियो के तीसरे वीकेंड की कमाई के आंकड़ों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसके आधार पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की जुग जुग जियो ने तीसरे वीकेंड पर 5 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है. ऐसे में अब इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 78.48 करोड़ हो गया है, जोकि 80 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब है.
View this post on Instagram
अब तक बजट से कम हुआ कलेक्शन
दरअसल जुग जुग जियो को फिलहाल एवरेज फिल्म की कैटेगरी में रखा जा रहा है. क्योंकि मल्टी स्टारर यह फिल्म रिलीज के तीन सप्ताह तक अपने बजट से अधिक कमाई नहीं कर सकी है. मालूम हो कि जुग जुग जियो का कुल बजट 85 करोड़ के आस-पास है और फिल्म की कुल कमाई अब तक 78 करोड़ ही हो सकी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वरुण धवन और कियारा अडवाणी (Kiara Adavani) की ये फिल्म चौथे सप्ताह 85 करोड़ के आंकड़ें को पार कर पाएगी.
Saumya Tandon Photos: पिंक कलर की ये बिंदास ड्रेस पहने आखिर किसके ख्यालों में बैठी हैं गोरी मैम?
Eid al-Adha 2022: शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ फैंस को दी ईदी, सलमान खान ने किया निराश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)