Jug Jugg Jeeyo New Poster: 'जुग जुग जियो' के लेटेस्ट पोस्टर ने बढ़ाया फैंस का उत्साह, कियारा आडवाणी-वरुण धवन के साथ दिखी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट
Jug Jugg Jeeyo Movie New Poster: कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म 'जुग जुग जियो' का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है जिसमें वरुण धवन के अलावा फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है
![Jug Jugg Jeeyo New Poster: 'जुग जुग जियो' के लेटेस्ट पोस्टर ने बढ़ाया फैंस का उत्साह, कियारा आडवाणी-वरुण धवन के साथ दिखी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट varun dhawan kiara advani film Jug Jugg Jeeyo latest poster out, movie to release on 24th June Jug Jugg Jeeyo New Poster: 'जुग जुग जियो' के लेटेस्ट पोस्टर ने बढ़ाया फैंस का उत्साह, कियारा आडवाणी-वरुण धवन के साथ दिखी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/24b19b99687cec13274bc688de1859cc_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiara Advani Varun Dhawan Jug Jugg Jeeyo Movie New Poster: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. करण जौहर पहले ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर चुके हैं. वहीं कियारा आडवाणी ने फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है जिसमें उनके साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. इस पोस्टर ने फैंस के उत्साह को काफी बढ़ा दिया है.
'जुग जुग जियो' की स्टारकास्ट:
'जुग जुग जियो' फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल नजर आएंगे. यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं, वहीं फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं. हाल ही में वरुण धवन और नीतू कपूर ने फिल्म का प्रमोशन करते हुए अपने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. वहीं कियारा आडवाणी ने भी 'जुग जुग जियो' का प्रमोशन शुरू कर दिया है.
View this post on Instagram
करण जौहर की ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है. कियारा आडवाणी ने इस पोस्टर को शेयर करने के साथ लिखा है, 'देवियो और सज्जनों, मेरा परिवार. क्या आप इस परिवार से मिलने के लिए तैयार हैं. आश्चर्य, मस्ती- आपको हमारे पास सब कुछ मिलेगा! #JugJuggJeeyo 24 जून को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में.'
आपको बता दें पहली बार फिल्मी पर्दे पर कियारा और वरुण की जोड़ी नहीं बनने जा रही है, इससे पहले भी दोनों करण जौहर की ही फिल्म 'कलंक' में नजर आ चुके हैं, वहीं 'मिस्टर लेले' में भी दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)