Jug Jugg Jeeyo: 'जुग जुग जियो' का नया गाना Nain Ta Heere हुआ रिलीज, वरुण धवन-कियारा आडवाणी ने लूटी महफिल
Jug Jugg Jeeyo: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो का लेटेस्ट सॉन्ग 'नैन ता हीरे' रिलीज किया जा चुका है.
![Jug Jugg Jeeyo: 'जुग जुग जियो' का नया गाना Nain Ta Heere हुआ रिलीज, वरुण धवन-कियारा आडवाणी ने लूटी महफिल Varun Dhawan Kiara Advani Jug Jugg Jeeyo latest Song Nain Ta Heere released, watch here Jug Jugg Jeeyo: 'जुग जुग जियो' का नया गाना Nain Ta Heere हुआ रिलीज, वरुण धवन-कियारा आडवाणी ने लूटी महफिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/780327f96a1050c5464bda3d6480f68d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jug Jugg Jeeyo: बॉलीवुड फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) का लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच इस फिल्म का लेटेस्ट सॉन्ग 'नैन ता हीरे' (Nain Ta Heere) रिलीज किया जा चुका है. इस गाने में फिल्म जुग जुग जियो के कलाकार वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी को फैन्स को काफी पसंद कर रहे है. मालूम हो कि जुग जुग जियो फिल्म का यह पहला रोमांटिक ट्रेक है, जिसमें वरुण-कियारा की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है.
'नैन ता हीरे' हुआ रिलीज
मशहूर फिल्म मेकर करन जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म जुग जुग जियो के अब तक जितने गाने रिलीज हुए हैं, सभी बेहद शानदार साबित हुए हैं. इस बीच बात की जाए जुग जुग जियो के लेटेस्ट सॉन्ग 'नैन ता हीरे' के बारे में तो यह गाना प्यार की नई परिभाषा पेश कर रहा है. इस गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्मी प्रेम कहानी को दिखाया गया, कि किस तरह से जुग जुग जियो में इनके प्यार की शुरुआत होती है और फिर कैसे इन दोनों की शादी होती है. इस गाने को मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और असीस कौर ने अपनी करिश्माई आवाज में गाया है. साथ ही 'नैन ता हीरे' गाना टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
इस दिन रिलीज होगी 'जुग जुग जियो'
नैन ता हीरे (Nain Ta Heere) के साथ अब जुग जुग जियो के लगभग सभी गाने रिलीज किए जा चुके हैं. इससे पहले फिल्म का नाच पंजाबन सॉन्ग पहले ही वायरल हो चुका है. इस बीच अब फैन्स को फिल्म जुग जुग जियो का इंतजार है. आपको बता दें कि वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)