Mr Lele: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'मिस्टर लेले' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के फर्स्ट पोस्टर को लेकर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने वरुण धवन को ट्रोल किया है. फिल्म मेकर शशांक खेतान निर्देशित इस फिल्म का पहला लुक सोमवार को जारी कर दिया गया है. पोस्टर में वरुण सिर्फ अंडरवियर और नारंगी रंग का एक फैनी पैक पहने नजर आ रहे हैं.


श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस लुक को शेयर करके लिखा, "ऐसा लग रहा है, जैसे तुमने मेरे डैड का अंडरवीयर चुरा लिया है. लव यू चिरकुट." सोशल मीडिया श्रद्धा का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वरुण और श्रद्धा की जोड़ी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में दिखाई देने वाले हैं.



इसके साथ ही अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी वरुण धवन का ये फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, "नटखट बालक अल्ल द बेस्ट".



अभिनेता कुणाल खेमू ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक मजेदार शायरी लिखी है. उन्होंने लिखा, "नाश्ते में खाए ये दूध और केले, खतरों से खेले ये बिलकुल अकेले, कान्ट वेट टू सी यू सून मिस्टर लेले."



आपको बता दें कि फिल्म 'मिस्टर लेले' 1 जनवरी, 2021 को रिलीज होगी. फिलहाल अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता वरुण धवन अभिनीत फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' रिलीज के लिए तैयार है. इसका निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड