वरुण-नताशा बने बेबी गर्ल के पेरेंट्स, करण जौहर ने खास अंदाज में दी बधाई, अर्जुन कपूर ने लिखा- 'पापा नंबर 1 की कास्टिंग हुई लॉक'
Varun- Natasha Welcome Baby Girl: वरुण धवन पिता बन गए हैं. बीते दिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर एर्टर की पत्नी नताशा ने बेटी को जन्म दिया. फिलहाल धवन परिवार में जश्न का माहौल है.
![वरुण-नताशा बने बेबी गर्ल के पेरेंट्स, करण जौहर ने खास अंदाज में दी बधाई, अर्जुन कपूर ने लिखा- 'पापा नंबर 1 की कास्टिंग हुई लॉक' Varun Dhawan Natasha Dalal Became parents of Baby Girl Karan Johar Arjun Kapoor Congratulated couple वरुण-नताशा बने बेबी गर्ल के पेरेंट्स, करण जौहर ने खास अंदाज में दी बधाई, अर्जुन कपूर ने लिखा- 'पापा नंबर 1 की कास्टिंग हुई लॉक'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/45d3128c29da101c5c775017a2d043541717467311002209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun- Natasha Welcome Baby Girl: वरुण धवन और नताशा दलाल के घर खुशियों का माहौल है. दरअसल कपल ने 3 जून को प्यारी सी बेटी का वेलकम किया है. वहीं वरूण धवन और नताशा दलाल के पेरेंट्स बनने की खबर आने के बाद से तमाम सेलेब्स न्यू मम्मी-पापा को जमकर बधाई दे रहे हैं. करण जौहर और अर्जुन कपूर ने भी वरुण-नताशा को पेरेंट्स बनने पर अपनी शुभकामनाएं दीं.
करण जौहर ने वरुण-नताशा को पेरेंट्स बनने पर दी बधाई
वरुण-नताशा के पेरेंट्स बनने पर करण जौहर भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. फिल्म मेकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा है जिसमें उन्होंने वरुण धवन और नताशा दलाल को बेटी का वेलकम करने के लिए बधाई दी. केजेओ ने लिखा, "मेरे बेबी को एक बेटी हुई है!!! मैं बहुत खुश हूं!!! प्राउड मम्मा और पापा को बधाई!!! लव यू नताशा और वरुण"
अर्जुन कपूर ने भी वरुण-नताशा को दी बधाई
अर्जुन कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन और नताशा के बेटी के पेरेंट्स बनने पर बधाई दी है. एक्टर ने लिखा, "बेबी जॉन को एक बेबी हुआ है!!! पापा नंबर 1 की कास्टिंग अब फाइनली लॉक हो गई है!!! बधाई हो नताशा और वरुण धवन, नियारा आभीर और जॉय को एक बहन हुई है..."
पिता बनने के बाद अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए वरुण धवन
बेटी के पेरेंट्स बनने की खबर आने के बाद, बेबी जॉन एक्टर वरुण धवन मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए. इस दौरान वे अपने पिता और फिल्म निर्माता डेविड धवन को अपनी शानदार लग्जरी कार तक ले जाते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं जब लोगों ने उन्हें इस बड़ी खबर के लिए बधाई दी तो उन्होंने मुस्कुराते हुए पैप्स को थम्स अप किया.
View this post on Instagram
18 फरवरी को की थी वरुण-नताशा ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
बता दें कि 18 फरवरी को, वरुण धवन और नताशा दलाल ने अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. एक्टर ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे अपनी पत्नी नताशा दलाल के बेबी बंप को चूमते हुए नजर आ रहे थे. तस्वीर में कपल व्हाइट आउटफिट पहने देखा जा सकते हैं. प्यारी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "हम प्रेग्नेंट हैं, आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है, माई फैमिली स्ट्रेंथ "
बता दें, वरुण और नताशा 24 जनवरी, 2021 को एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने कोविज महामारी के दौरान परिवार के कुछ सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में अलीबाग में सात फेरे लिए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)