David Dawan इलाज के बाद अस्पताल से वापस लौटे घर, दिन में काम और रात में पिता के साथ रहते थे वरुण धवन
Varun Dhawan on David Dhawan Health: डेविड धवन अब अस्पाल से घर आ गए हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. वरुण धवन विदेश में थे जब उन्हें अपने पिता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली थी.
Varun Dhawan on Father David Dhawan: वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म जुग जुग जियो (JugJug Jiyo) 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें वो कियारा आडवाणी (Kiara Advani), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) संग नजर आएंगे. इन दिनों वरुण और कियारा जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. वरुण के लिए कुछ दिन पहले फिल्म का प्रमोशन करना भारी पड़ गया था क्योंकि उनके पिता और निर्माता डेविड धवन (David Dawan) अस्पताल में भर्ती थे. अब वरुण ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब उनके पिता अस्पताल में थे तो उस समय काम करना उनके लिए कितना भारी पड़ रहा था.
जुग जुग जियो की रिलीज में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और वरुण के लिए काम और पिता की सेहत दोनों में संतुलन बनाना काफी मुश्किल रहा. हालांकि वरुण ने पिता की सेहत का ध्यान रखने से लेकर अपने काम दोनों पर बराबर ध्यान दिया. वरुण धवन की मां लाली धवन जहां दिन में डेविड धवन का अस्पताल में ध्यान रखती थीं तो वहीं वरुण और उनके भाई रोहित धवन रात में पिता की केयर करते थे.
विदेश से पहली फ्लाइट लेकर लौटे थे वरुण
ई टाइम्स की खबर के मुताबिक डेविड धवन की जब सेहत बिगड़ी तो उस समय वरुण विदेश में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. पिता के अस्वस्थ होने की खबर सुनते ही वो पहली फ्लाइट लेकर मुंबई आ गए. वहीं एक दिन पहले भी वरुण अपने काम में पूरी तरह से जुटे रहे और अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होने के बावजूद अपनी आने वाली फिल्म 'जुगजुग जीयो' का प्रमोशन किया.
अपने इंटरव्यू में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने बताया, 'लोग मेरे पिताजी से प्यार करते हैं और हम उन्हें अब घर वापस ले आए हैं. जब आपके पिता ठीक नहीं होते हैं उस समय काम करने बहुत मुश्किल होता है, लेकिन मेरे पिता हमेशा चाहते हैं कि मैं अपनी कमिटमेंट्स को पूरा करूं. वो अब घर पर हैं और ठीक हो रहे हैं.'
ये भी पढ़ें:
KGF को लेकर करण जौहर का बड़ा बयान, 'अगर हम ऐसी फिल्म बनाते तो हमारी लिंचिंग हो जाती'