दिल्ली में स्मॉग से घुटने लगा वरूण-परी का दम, तस्वीर और VIDEO के जरिए दिया मैसेज
अर्जुन कपूर से लेकर वरुण धवन तक दिल्ली के स्मॉग को लेकर सभी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं जिसके लिए नागरिकों को जागरुख करने के लिए वो सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.
नई दिल्ली: तीन दिन से स्मॉग से ढकी दिल्ली से सभी परेशान हैं साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें पोस्ट करने का जो सिलसिला चला है उसमें अब सेलिब्रिटीज भी जुड़ गए हैं. हाल ही में वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल्ली के स्मॉग की तस्वीरें पोस्ट की हैं और अपनी चिंता जाहिर की है.
परी ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ''दो दिनों से दिल्ली में शूटिंग कर रही हूं. मेरा सिर दुख रहा है, सीने में दर्द का एहसास हो रहा है, होठ भी जल रहे हैं. यकीन नहीं हो रहा कि हमारे पास सांस लेने के लिए भी हवा नहीं है. मैं सोच नहीं सकती हूं कि ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों की क्या हालत होगी. अब हमें जाग जाना चाहिए. हम अपने प्लानेट को ऐसे बर्बाद नहीं होने दे सकते.''
वरूण धवन ने भी तस्वीर और वीडियो पोस्ट की है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मैने ये सेल्फी इसलिए ली है ताकी मैं आपको दिखा सकूं कि असल में स्मॉग दिखता कैसा है. मुझे नहीं लगता मुझे किसी को कुछ समझाने की जरूरत है क्योंकि इसके लिए मैं सभी नागरिकों की तरह बराबर की जिम्मेदार हूं. किसी पर आरोप लगाने या सरकार को जिम्मेदार ठहराने से बेहतर है कि हम मिलकर बदलाव करें... ये समय है हरियाली लाने का.'
I have clicked this selfie to show you guys what actual smog looks like. I don’t want to preach I am equally to blame for this mess as most of the citizens of our great country, but now instead of blaming each other and the government let’s change. It’s time we go green. #delhichokes A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on
बता दें इस मुद्दे पर हालातों की तस्वीर पोस्ट करते हुए हिदायत देने वाले वरुण धवन पहले अभिनेता नहीं है इससे पहले अर्जुन कपूर भी इसी तरह का एक पोस्ट कर चुके हैं. अभिनेता ने कहा, "कोहरा लंबे या कम समय के लिए भी खतरनाक है. उम्मीद है सब अच्छा होगा." उन्होंने कहा, "मैंने जो वीडियो पोस्ट किया था, वह मुझे भेजा गया था और जैसा कि मैंने खड़े होकर खिड़की से देखा तो मुझे डर लगा कि यह वास्तविकता है और अगर हम अत्यंत सावधान न हो तो हम में से किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है."
The video i posted was sent to me & as I stand at look out of the window the fear that engulfes me is that this is reality & it can happen to any of us if we aren’t extremely aware & carful. The smog is dangerous long term & short term. Really hope things improve. Stay safe Delhi — Arjun Kapoor (@arjunk26) November 8, 2017
वहीं मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने प्रदूषण के लिए भी नागरिकों को सचेत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.