नई दिल्ली: तीन दिन से स्मॉग से ढकी दिल्ली से सभी परेशान हैं साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें पोस्ट करने का जो सिलसिला चला है उसमें अब सेलिब्रिटीज भी जुड़ गए हैं. हाल ही में वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल्ली के स्मॉग की तस्वीरें पोस्ट की हैं और अपनी चिंता जाहिर की है.
परी ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ''दो दिनों से दिल्ली में शूटिंग कर रही हूं. मेरा सिर दुख रहा है, सीने में दर्द का एहसास हो रहा है, होठ भी जल रहे हैं. यकीन नहीं हो रहा कि हमारे पास सांस लेने के लिए भी हवा नहीं है. मैं सोच नहीं सकती हूं कि ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों की क्या हालत होगी. अब हमें जाग जाना चाहिए. हम अपने प्लानेट को ऐसे बर्बाद नहीं होने दे सकते.''
वरूण धवन ने भी तस्वीर और वीडियो पोस्ट की है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मैने ये सेल्फी इसलिए ली है ताकी मैं आपको दिखा सकूं कि असल में स्मॉग दिखता कैसा है. मुझे नहीं लगता मुझे किसी को कुछ समझाने की जरूरत है क्योंकि इसके लिए मैं सभी नागरिकों की तरह बराबर की जिम्मेदार हूं. किसी पर आरोप लगाने या सरकार को जिम्मेदार ठहराने से बेहतर है कि हम मिलकर बदलाव करें... ये समय है हरियाली लाने का.'
बता दें इस मुद्दे पर हालातों की तस्वीर पोस्ट करते हुए हिदायत देने वाले वरुण धवन पहले अभिनेता नहीं है इससे पहले अर्जुन कपूर भी इसी तरह का एक पोस्ट कर चुके हैं.
अभिनेता ने कहा, "कोहरा लंबे या कम समय के लिए भी खतरनाक है. उम्मीद है सब अच्छा होगा." उन्होंने कहा, "मैंने जो वीडियो पोस्ट किया था, वह मुझे भेजा गया था और जैसा कि मैंने खड़े होकर खिड़की से देखा तो मुझे डर लगा कि यह वास्तविकता है और अगर हम अत्यंत सावधान न हो तो हम में से किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है."
वहीं मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने प्रदूषण के लिए भी नागरिकों को सचेत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.