रिपब्लिक डे पर वाघा बॉर्डर पहुंचे वरुण धवन, लाइव डांस परफॉर्मेंस से किया सबको हैरान
पंजाब के अमृतसर में वाघा बॉर्डर पर वरुण धवन के डांस परफॉर्मेंस को देखने के बाद वहां मौजूद हज़ारों लोग जोश से भर गए. देश भक्ति से लबरेज़ वरुण और उनकी डांस टीम के परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया.
मुंबई: बीते रोज़ गणतंत्र दिवस के मौके पर अभिनेता वरुण धवन ने वाघा बॉर्डर पर अपनी डांस टीम के साथ एक बेहद खास परफॉर्मेंस दी. वरुण ने वहां हज़ारों दर्शकों को सामने धमाकेदार डांस किया. साथ ही वो वहां आए लोगों को चियर करते भी नज़र आए. इस दौरान वरुण ने काले रंग की जैकेट पहनी हुई थी, जिसपर बीएसएफ लिखा हुआ था.
पंजाब के अमृतसर में वाघा बॉर्डर पर वरुण धवन के डांस परफॉर्मेंस को देखने के बाद वहां मौजूद हज़ारों लोग जोश से भर गए. देश भक्ति से लबरेज़ वरुण और उनकी डांस टीम के परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया.
आपको बता दें कि वरुण धवन ने हाल ही में फिल्म ‘एबीसीडी’ फिल्म की तीसरी कड़ी की शूटिंग शुरू की है. फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले वरुण धवन, निर्देशक रेमो डिसूज़ा और प्रोड्यूसर भूषण कुमार पंजाब के गोल्डन टेंपल भी गए थे.
इस फिल्म में वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर नज़र आएंगी. खबरों की मानें तो वो भी जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए वरुण धवन ने वाघा पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी है.
यहां देखें वरुण का पूरा डांस परफॉर्मेंस...
विकी कौशल और यामी भी पहुंचे वाघा
रिपब्लिक डे पर वाघा बॉर्डर पर सिर्फ वरुण धवन ही नहीं थे बल्कि ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की टीम भी भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर होने वाले बीटिंग द रीट्रीट सेरेमनी का हिस्सा बने थे. विकी कौशल और यामी गौतम ने वहां पहुंचकर लोगों के उत्साह को दोगुना कर दिया था.
विकी कौशल ने वाघा पर अपनी फिल्म का मशहूर डॉयलॉग ‘हाउज़ दो जोश’ भी कहा, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पूरे उत्साह के साथ जवाब भी दिया.