Varun Dhawan On South Vs Bollywood: बी-टाउन के चार्मिंग स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jugjugg Jeeyo) के प्रमोशन में बिजी हैं. वह इन दिनों कई टीवी शोज और इंटरव्यूज में भाग ले रहे हैं. हाल ही में, एक्टर ने बॉलीवुड वर्सेस साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बारे में पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.


साउथ-बॉलीवुड विवाद पर वरुण धवन का बयान


मीडिया संग बातचीत में वरुण धवन ने कहा, “सिनेमा अभी अच्छा चल रहा है. दर्शकों को वह सिनेमा देखने का अधिकार है, जो वे देखना चाहते हैं. हॉलीवुड फिल्में इतने सालों से काम कर रही हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं और इसलिए वे इसे देख रहे हैं. मुझे खुद ‘केजीएफ 2’ देखने में बहुत मजा आया. यह अभी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है.”


बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों पर बोले वरुण धवन


पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्में दर्शकों के दिल में खास जगह नहीं बना सकीं और फ्लॉप हो गईं. इस बारे में वरुण धवन ने कहा, “साउथ इंडस्ट्री में भी 7-8 फिल्में फ्लॉप हुई हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि पिछले ढाई सालों में कुछ ही फिल्में रिलीज हुई हैं. मुझे लगता है कि, एक अच्छी फिल्म आएगी. इंडस्ट्री में बहुत सारी अच्छी फिल्में आनी बाकी हैं. हर फिल्म हिट नहीं हो सकती है. दर्शक खराब फिल्म नहीं देखेंगे, चाहे वह इंगलिश हो, हिंदी हो या फिर साउथ फिल्म हो. कहानी अच्छी नहीं होगी, तो वे नहीं देखेंगे.”


आपको बता दें कि, ‘केजीएफ 2’, ‘आरआरआर’ और ‘विक्रम’ जैसी फिल्में सुपरहिट होने के बाद साउथ इंडस्ट्री की इंपोर्टेंस बढ़ गई थी. इसके बाद से ही दोनों इंडस्ट्री के बीच तुलना का दौर शुरू हो गया था. वहीं, वरुण धवन की फिल्म की बात करें तो, उनकी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वरुण धवन के अलावा कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर दिखाई देंगे.


यह भी पढ़ें


Vikram: बाहुबली 2 से आगे निकली कमल हासन की विक्रम, कमाई के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड


Shah Rukh Khan के फैन ने शेयर की दिल छू लेने वाली स्टोरी, आप भी जानिए