कब पापा बनेंगे Varun Dhawan? पत्नी नताशा संग फैमिली प्लानिंग पर एक्टर ने कहा ये
Varun Dhawan on Family Planning: एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की. इस दौरान उनके साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी नजर आईं. वरुण धवन ने इस दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातचीत भी की.
![कब पापा बनेंगे Varun Dhawan? पत्नी नताशा संग फैमिली प्लानिंग पर एक्टर ने कहा ये varun dhawan reaction on family planning with wife natasha dalal कब पापा बनेंगे Varun Dhawan? पत्नी नताशा संग फैमिली प्लानिंग पर एक्टर ने कहा ये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/f29cb694c33d608703a615c3f5336ca21675173853198587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Dhawan on Family Planning: एक्टर वरुण धवन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी की है. उनकी शादी को दो साल हो गए हैं. अब एक्टर ने फैमिली प्लानिंग को लेकर रिएक्शन दिया है.
फैमिली प्लानिंग पर क्या बोले वरुण धवन?
हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब फैमिली प्लानिंग को लेकर वरुण धवन से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया. फैमिली प्लानिंग के सवाल पर वरुण धवन पहले तो हंसने लगे. फिर उन्होंने कहा- 'मैं घर जाकर अपनी पत्नी से बात करता हूं कि प्लानिंग शुरू करो.'
बता दें कि वरुण और नताशा हाल ही में जी सिने अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट के इवेंट में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई चीजों पर खुलकर बात की. इस दौरान वरुण जहां ब्राउन जैकेट, ऑरेंज टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में दिखें. वहीं आलिया शॉर्ट स्कर्ट और कार्डिगन पहने नो मेकअप लुक में गॉर्जियस नजर आईं.
कब हुई वरुण और नताशा की शादी?
वरुण की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को हाल ही में दो साल कंप्लीट हुए हैं. उनकी शादी 24 जनवरी 2021 में हुई थी. वरुण की शादी अलीबाग में हुई थी. उनकी शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. शादी के बाद वरुण और नताशा ने पैपराजी को पोज भी दिए थे.
वरुण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट पर पिछली बार वरुण को फिल्म भेड़िया में देखा गया था. इस फिल्म में कृति सेनन उनके अपोजिट रोल में थीं. फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. अब वरुण फिल्म बवाल में नजर आएंगे. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर उनके अपोजिट रोल में हैं. पहले ये फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होनी थी. लेकिन अब खबरें हैं कि फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: Varun Dhawan-Janhvi Kapoor स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बवाल’ की रिलीज डेट टली! सामने आई ये बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)