वरुण धवन ने 'स्ट्रीट डांसर 3D' का पोस्टर किया रिलीज, 18 दिसंबर को आएगा ट्रेलर
वरुण धवन की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का पोस्टर रिलीज हो चुका है. अभिनेता वरुण धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. जिसके साथ यह भी बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.
वरुण धवन ने अपनी अपकमिंग मूवी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का पोस्टर रिलीज कर दिया है. वरुण धवन ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए यह भी बताया कि 18 दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर लांच किया जाएगा. पोस्टर में वरुण धवन काले रंग की हाफ जैकेट में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में वरुण के एक्सप्रेशन काफी एक्ट्रेक्टिव हैं. पोस्टर के कैप्शन में वरुण ने लिखा है, "बूम! स्ट्रीट डांसर के ट्रेलर में सिर्फ 7 नींद की दूरी है. ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज होगा."
श्रद्धा कपूर एक बार फिर वरुण धवन के साथ 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में लीड रोल में नजर आएंगी. उनके साथ इस फिल्म में नोरा फतेही को देखा जा सकता है. जाने-माने निर्देशक रेमो डिसूजा 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का निर्देशन कर रहे हैं. यह फिल्म गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले 24 जनवरी को रिलीज होगी.
BOOM ???? ???????????????? #StreetDancer3D. Only 7️⃣ more sleeps for the trailer. Trailer out 1️⃣8️⃣dec
@TSeries @remodsouza @ShraddhaKapoor @PDdancing @Norafatehi @TheRaghav_Juyal @dthevirus31 @punitjpathak pic.twitter.com/iu2MAfpGB7 — Varun Dhawan (@Varun_dvn) December 12, 2019
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड