वरुण धवन ने अपनी अपकमिंग मूवी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का पोस्टर रिलीज कर दिया है. वरुण धवन ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए यह भी बताया कि 18 दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर लांच किया जाएगा. पोस्टर में वरुण धवन काले रंग की हाफ जैकेट में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में वरुण के एक्सप्रेशन काफी एक्ट्रेक्टिव हैं. पोस्टर के कैप्शन में वरुण ने लिखा है, "बूम! स्ट्रीट डांसर के ट्रेलर में सिर्फ 7 नींद की दूरी है. ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज होगा."


श्रद्धा कपूर एक बार फिर वरुण धवन के साथ 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में लीड रोल में नजर आएंगी. उनके साथ इस फिल्म में नोरा फतेही को देखा जा सकता है. जाने-माने निर्देशक रेमो डिसूजा 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का निर्देशन कर रहे हैं. यह फिल्म गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले 24 जनवरी को रिलीज होगी.





मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड