PM नरेंद्र मोदी ने की थी तारीफ, अब वरुण धवन ने इस अंदाज में दिया जवाब
वरुण धवन ने फिल्म 'कुली नंबर 1' की पूरी टीम के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने की मुहिम को अपना साथ दिया है.
वरुण धवन ने फिल्म 'कुली नंबर 1' की पूरी टीम के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने की मुहिम को अपना साथ दिया है. वरुण और फिल्म की टीम के इस योगदान को पीएम मोदी ने भी सराहा है.
पीएम मोदी ने 'कुली नंबर-1' फिल्म के सेट को प्लास्टिक-मुक्त बनाने पर सराहना की थी. इसके बाद अब फिल्म के अभिनेता वरुण धवन ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है. वरुण धवन ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत को स्वच्छता में नंबर-1 बनने की जरूरत है.
वरुण ने मोदी को हिंदी में जवाब दिया: "धन्यवाद प्रधानमंत्री. स्वच्छता पर शिक्षा की शुरुआत घर से होती है. मेरा मानना है कि जिस तरह से आपने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है, उसमें हर भारतीय को योगदान देना चाहिए. स्वच्छता के हिसाब से भारत को नंबर-1 बनाना हमारा संकल्प है."
धन्यवाद प्रधानमंत्री जी.साफ सफाई की शुरुआत घर की सबसे पहली शिक्षा होती है और मेरा यह मानना है कि जिस तरह से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत आपने की है उसमें हरेक भारतीय को अपना योगदान देना चाहिए. स्वच्छता के हिसाब से भारत को नंबर 1 बनाना हमारा संकल्प है. https://t.co/rz69ZukGwT
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) September 12, 2019
इससे पहले वरुण ने एक सितंबर को ट्वीट किया था, "प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र होना समय की आवश्यकता है और हमारे प्रधानमंत्री द्वारा यह महान पहल शुरू की गई है. हम सभी छोटे-छोटे बदलाव करके यह काम कर सकते हैं. 'कुली नंबर-1' फिल्म के सेट पर हम अब सिर्फ स्टील की बोतलों का उपयोग करेंगे."
Single use plastic is an evil. Let's fight this evil by joining @FeverFMOfficial #PlasticSeBreakUp campaign. Many congratulations to the team of Fever Fm for this great initiative which got the thumbs up from @pmoindia @narendramodi. Let's say no to single use plastic now. https://t.co/aGy7KsPnOR
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) September 12, 2019
गुरुवार को इस ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, "कुली नंबर-1' की टीम द्वारा शानदार संदेश! भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए फिल्मी दुनिया का योगदान देखकर खुशी हुई."
Being a plastic-free nation is the need of the hour and great intiative taken by our prime minister and we can all do this by making small changes. The sets of #CoolieNo1 will now only use steel bottles. @PMOIndia pic.twitter.com/T5PWc4peRX
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) September 1, 2019
गौरतलब है कि मोदी ने 10 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा में संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम में एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के वैश्विक बहिष्कार का आह्वान किया था. मोदी ने विश्व निकाय के सदस्यों के सामने जोर देते हुए कहा था, "मुझे लगता है कि दुनिया को सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए गुड बाय कहने का समय आ गया है."