Varun Dhawan On Not Launching By David Dhawan: वरुण धवन बॉलीवुड के यंग जनरेशन के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वरुण ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, जुड़वा 2, जुगजग जीयो, बवाल, भेड़िया जैसी कई हिट फिल्में दीं.


वरुण धवन फेमस बॉलीवुड निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं लेकिन उनके पिता ने उन्हें लॉन्च नहीं किया था. वहीं अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में वरुण ने इसकी वजह का खुलासा किया है.


पिता डेविड धवन ने क्यों नही किया वरुण धवन को बॉलीवुड में लॉन्च?  
30 अगस्त, 2024 को वरुण धवन अपनी भतीजी अंजिनी धवन की पहली फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ के लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे. उनके साथ उनके परिवार के कई सदस्य भी थे, जो अंजिनी को सपोर्ट करने आए थे. इसी दौरान वरुण ने बताया कि अंजिनी की लॉन्चिंग में उनका कोई क्रेडिट नहीं है. वरुण ने कहा कि वह अंजिनी को सपोर्ट करने आए हैं क्योंकि वह उनके बड़े भाई की तरह हैं और क्योंकि बिन्नी एंड फैमिली एक अच्छी फिल्म है.


वरुण ने कहा, “ "वह मेरी भतीजी है, लेकिन मैं यहां एक बड़े भाई की तरह हूं... यह एक अच्छी फिल्म है, इसलिए मैं यहां हूं. जैसे मेरे पिता ने मुझे कभी लॉन्च नहीं किया, क्योंकि मेरे परिवार में वह परंपरा नहीं है, और वह इसमें विश्वास भी नहीं करते हैं. उसने जो किया है उसमें हमारा कोई हाथ नहीं है और उसकी किसी भी सफलता का क्रेडिट लेना मेरे लिए गलत होगा."


 






अंजिनी ने अपने दम पर बनाया अपना रास्ता
वरुण ने कहा कि अंजिनी ने अपने दम पर अपना रास्ता बनाया है और उन्हें उसकी जर्नी पर बहुत प्राउड है. बता दें कि संजय त्रिपाठी द्वारा निर्देशित, बिन्नी एंड फैमिली तीन जनरेशन को लेकर बनाई गई एक फैमिली ड्रामा है. वरुण की भतीजी अंजिनी धवन इसमें बिन्नी का किरदार निभा रही हैं. महावीर जैन फिल्म्स और वेव बैंड प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ये फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.


वरुण ने कहा था कि पिता ने करियर में नहीं दिया कोई साथ
बता दें, वरुण ने अपनी डेब्यू फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी ऐसी ही बात कही थी और पीटीआई से कहा था कि डेविड धवन ने उनके फिल्मी करियर में उनका साथ नहीं दिया और न ही फिल्ममेकर ने उनसे कहा कि उन्हें एक्टर नहीं बनना चाहिए. वरुण ने कहा था, "उन्होंने मुझसे वही बनने को कहा जो मैं चाहता था. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं एक्टर कैसे बनूंगा. एक पिता के रूप में उन्होंने जीवन के हर कदम पर मेरा साथ दिया और मुझे सभी जरूरी चीजें और आराम दिया.''


ये भी पढ़ें:-Stree 2 Box Office Collection Day 16: अभी थमने नहीं वाली ‘स्त्री 2’ की रफ्तार, 500 करोड़ से बस इतनी सी रह गई है दूर