Varun Dhawan ने बताया SRK और AK के साथ काम करने का अनुभव, कही ये मजेदार बात
एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) दोनों के साथ काम किया है और एक्टर ने दोनों के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया है.
Varun Dhawan On Working With Anil & Shah Rukh Khan: एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) दोनों के साथ काम किया है और एक्टर ने दोनों के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वरुण ने दोनों अभिनेताओं की प्रशंसा की लेकिन कहा कि वे एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं.
उन्होंने कहा कि अनिल के साथ काम करने के दौरान सेट पर माहौल शाहरुख के साथ काम करने के माहौल से काफी अलग होता है. वरुण ने बताया कि कैसे एक एक्टर बहुत शांत और शालीन है तो वहीं दूसरा बहुत ज्यादा एनर्जेटिक है. बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए, वरुण ने अनिल और शाहरुख के साथ काम करते हुए सेट पर माहौल पर एक सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, " दोनों बहुत अलग हैं. अनिल कपूर बहुत मनोरंजक और बहुत एनर्जेटिक हैं. शाहरुख इतने आकर्षक, इतने विनम्र हैं और इसलिए सेट पर सब कुछ अलग है. वह बस अद्भुत है. शाहरुख सर बस अद्भुत हैं. दोनों अद्भुत हैं. अनिल सर एक शानदार अभिनेता हैं, लेकिन वे अलग हैं."
बॉक्स ऑफिस पर कर रही अच्छी कमाई
जगु जुग जीयो में वरुण अनिल के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म को माउथ टू माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता दिखा और अगले दिन बढ़त के साथ फिल्म ने 12.55 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं, रविवार को फिल्म ने एक बार फिर बढ़त हासिल करते हुए 15.10 करोड़ रुपए की कमाई की.
तीनों दिनों की कमाई को मिलाकर फिल्म ने अब तक कुल 36.93 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई के ट्रेंड को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.
यह भी पढ़ें
Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां