Bollywood Stars Rare Disease: एक्टर्स स्क्रीन पर कई तरह की भावनाओं को जाहिर करते हैं, प्यार, स्नेह, नफरत और गुस्सा. जब हम उनके इमोशन स्किल की तारीफ करते हैं तो हम जो नहीं देख सकते हैं वह ये है कि उन सीन को वो कैसे करते हैं. फैक्ट ये  है कि हमारी तरह, ये हस्तियां भी लाइफ में काफी अप एंड डाउन देखते हैं. हो सकता है कि वे कुछ बीमारियों या मेडिकल कंडीशन से जूझ रहे हों लेकिन लाइट, एक्शन, कैमरा सुनते ही वह सब कुछ पीछे छोड़ देते हैं. हाल ही में वरुण धवन ने अपनी रेयर बीमारी का खुलासा किया था. चलिए आज जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने रेयर बीमारियों से लड़ाई लड़ी और मजबूत बनकर सामने आए.


वरुण धवन
अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के दौरान एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में बताया था कि उन्हें वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की एक रेयर बीमारी है. इस बीमारी का पता चलने के बाद न्हेंउ शट डाउन करना पड़ा था. इंडिया टुडे के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान, वरुण ने कहा, “हाल ही में, मैंने शट डाउन किया है.मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हुआ था. मेरे पास वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की यह चीज थी. बेसिकली इसमें आपका बैलेंस बिगड़ जाता है. लेकिन मैंने खुद को इतनी मेहनत से आगे बढ़ाया. हम तो बस इसी दौड़ में भाग रहे हैं, कोई क्यों नहीं पूछ रहा. मुझे लगता है कि एक मकसद के लिए हम सब यहां हैं. मैं अपना खोजने की कोशिश कर रहा हूं, और उम्मीद है कि लोग अपना मकसद पा लेंगे." वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन एक ऐसी कंडीशन है जिसमें कान के अंदर का बैलेंस सिस्टम बिगड़ जाता है. कान के भीतर वेस्टिबुलर सिस्टम हमारी आंख के साथ वर्क करता है ये हमारी मसल्स को बैलेंस करता है. अगर ये गड़बड़ा जाए तो कान से सुनाई देने वाली चीजें दिमाग तक सही तरीक से नहीं पहुंचती हैं. इस कंडीशन में मरीज को काफी परेशानी होती है यहां तक कि उसे चक्कर आने लगते हैं.




सामंथा रुथ प्रभु
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि उन्हें मायोसिटिस नामक ऑटोइम्यून बीमारी का पता चला है. ये बीमारी मसल्स को इफेक्ट करती है और उन्हें कमजोर, पीड़ादायक और थका देती है.सामंथा ने अस्पताल में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “कुछ महीने पहले मुझे मायोसिटिस नामक एक ऑटोइम्यून स्थिति का पता चला था. मैं ठीक होने के बाद इसे शेयर करना चाहती थी लेकिन मेरी उम्मीद से थोड़ा ज्यादा टाइम मैं धीरे-धीरे महसूस कर रहा हूं कि हमें हमेशा स्ट्रॉन्ग फ्रंट रखने की जरूरत नहीं है."


सामंथा आगे लिखती हैं, “डॉक्टरों को भरोसा है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी. मेरे अच्छे दिन और बुरे दिन रहे हैं…. औशारीरिक र भावनात्मक रूप से…. और यहां तक ​​कि जब ऐसा लगता है कि मैं इसे एक और दिन नहीं संभाल सकती, किसी तरह वह पल बीत जाता है. मुझे लगता है कि इसका मतलब केवल यह हो सकता है कि मैं ठीक होने के एक दिन और करीब हूं.”




यामी गौतम
विक्की डोनर एक्ट्रेस यामी गौतम ने पिछले साल अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया था कि उन्हें केराटोसिस-पिलारिस नाम की एक रेयर बीमारी है. इससे स्किन काफी ड्राई हो जाती है, छोटे-छोटे बम्पस से भर जाती है, और कभी-कभी कुछ एरिया में ड्राई हो जाती है.


एक इंटरव्यू के दौरान यामी ने कहा था कि ये मेरी मर्जी थी कि कई सालों से जिस स्किन प्रॉब्लम से मैं गुजर रही हूं, उस पर बात करूं. शूटिंग के दौरान इसे छुपाने की बातें की जाती थीं. उन्होंने कहा था कि "पोस्ट लिखना मुश्किल नहीं था. जिस दिन से मैंने अपनी परेशानी के बारे में जाना, उस दिन से लेकर पोस्ट डालने तक का सफर काफी चुनौतीपूर्ण था. जब लोग मुझे शूट के दौरान देखते थे तो वे इस बारे में बात करते थे. वो बताते थे कि इसे कैसे एयरब्रश किया जाना चाहिए या छिपाया जाना चाहिए. ये मुझे काफी अफेक्ट करता था. इस सच को स्वीकार करने का आत्मविश्वास लाने में मुझे काफी साल लग गए, लेकिन मेरी पोस्ट पर आए रिेएक्शंस से मैं अभिभूत हो गई." 




सलमान खान


बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान भी कभी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की बीमारी से पीड़ित थे, जो चेहरे की नसों से संबंधित है. ये बीमारी चेहरे में ट्राइजेमिनल नर्व की सूजन की वजह से होती है इसमें तेज दर्द हो सकता है. इसे 'सुसाइड डिजिज' भी कहा जाता है क्योंकि इससे परेशान होकर कई बार मरीजों में सुसाइड करने के ख्याल भी आने लगते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने पहली बार 2001 में कंडीशन के बारे में खुलासा किया था. 2017 में ‘ ट्यूबलाइट’ के एक सॉन्ग लॉन्च के दौरान, उन्होंने दर्दनाक बीमारी  के बारे में बात करते हुए कहा था,  "मेरी आवाज़ में एक फ्लेक्स और कर्कशता है, ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि मैं नशे में हूं. मैं रमजान के दौरान नहीं पीता, यह इस बीमारी की वजह से है. मैं ठीक कर रहा हूं. बस अब मेरे पास अपनी हेल्थ पर ध्यान देने के अलावा कोई चारा नहीं है."सलमान ने अमेरिका में अपनी इस रेयर बीमारी का इलाज कराया था.




ऋतिक रौशन
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी क्रॉनिक सबड्यूरल हेमेटोमा नाम की एक रेयर बीमारी से पीड़ित थे. ये  एक तरह की हेमेटोमा है जो अक्सर ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी से जुड़ी होती है.एक फिल्म के दौरान लगी सिर की चोटों की वजह से एक क्लॉट को हटाने के लिए एक्टर को ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी थी.




ये भी पढ़ें: -Nora Dance Video: 'होठों पे बस तेरा नाम है....' पर नोरा और टैरेंस के डांस ने लगाई आग, एक-एक मूव्स देखकर आप भी कहेंगे उफ्फफफफ!