Jug Jug Jeeyo : वरुण धवन ने पाकिस्तानी सिंगर अबरार-उल-हक को कहा शुक्रिया, जानें क्यों?
Varun Dhawan Thanks To Pakistani Singer : अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी (Kiara Avani) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म जुग-जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है.
![Jug Jug Jeeyo : वरुण धवन ने पाकिस्तानी सिंगर अबरार-उल-हक को कहा शुक्रिया, जानें क्यों? Varun Dhawan Say Thanks To Pakistani Singer Abrar Ul Haq for Sing Jug Jugg Jeeyo Song Jug Jug Jeeyo : वरुण धवन ने पाकिस्तानी सिंगर अबरार-उल-हक को कहा शुक्रिया, जानें क्यों?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/0be461706fc2bbe360c33b5e523b2501_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Dhawan Thanks To Pakistani Singer : अनिल कपूर (Anil Kapoor), नीतू कपूर (Neetu kapor), कियारा आडवाणी (Kiara Avani) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म जुग-जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाएगी है ये तो कुछ दिन के अंदर पता चल ही जाएगा लेकिन, इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने पाकिस्तानी सिंगर अबरार-उल-हक का शुक्रियाअदा किया है. अब ये सोच रहे होंगे कि 'जुग जुग जियो' की रिलीज़ से पाकिस्तानी सिंगर अबरार-उल-हक का क्या लेनादेना? चलिए हम आपको बताते हैं.
दरअसल, फिल्म से पहले 'जुग जुग जियो' का एक गाना रिलीज़ हुआ था जिसके बोले हैं 'नाच पंचाबन' इस गाने ने सोशल मीडिया पर हर जगह धूम मचा रखी है. चाहें वो इंस्टाग्राम रील्स हों या कोई इवेंट और पार्टी, जहां देखो वहां लोग इसी गाने पर थिरकते नज़र आ रहे हैं. पर इतनी धूम मचाने से पहले इस गाने ने तब सुर्खियां बटोरी थीं जब गाने ओरिजनल सिंगर यानी पाकिस्तानी सिंगर अबरार-उल-हक ने करण जौहर पर गाना चुराने का आरोप लगाय था. हालांकि बाद में करण जौहर और टीसीरज़ ने सफाई दी कि उन्होंने बकायदा इस गाने के राइट्स खरीदे हैं ना कि चुराया है.
View this post on Instagram
वहीं अब फिल्म रिलीज़ होने के बाद वरुण ने अबरार को इस बेहतरीन गाने के लिए शुक्रिया कहा है. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में वरुण धवन ने कहा, 'उन्होंने ये गाना बहुत अच्छा गाया है. शानदार गाना है, हमें बहुत पसंद आया था.फिर हमारी कंपनी ने इस गाने के राइट्स खरीद लिए और अब ये धमाल मचा रहा है'. आपको बता दें कि जुग जुग जियो के निर्देशक राज मेहता हैं जिन्होंने 'गुड न्यूज़' का भी निर्देशन किया था.
SRK Career: जिस फिल्म से Shahrukh Khan ने की अपने करियर की शुरुआत, उसी ने बना दिया उन्हें सुपरस्टार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)